फागी संवाददाता
******
जयपुर 15 दिसम्बर
एक्टिव Jain’s ग्रुप के हमेशा की तरह तीसरे माह के भक्तामर और णमोकार पाठ का सुंदर आथित्य श्री योगेश- सुमन गोधा ( कासा हाइट्स ) के निवास पर हर्षोल्लास पूर्वक किया गया कार्यक्रम सभी को बहुत अच्छा लगा।
इसमें निम्न सदस्य उपस्थित रहे।राकेश नीलू गोधा
योगेश सुमन गोधा
मुकेश रेणु कासलीवाल
सुरेंद्र पाटनी विपिन अलका बज पारस आशा पाटनी
मनोज मधु पाटनी
सुरेंद्र सुनीता काला
श्रीमती प्रेमलता जैन
श्रीमती सुलोचना जैन
सुश्री रिया जैन
सुश्री प्राची जैन शामिल हुए, कार्यक्रम में सभी ने पहले णमोकार पाठ किया,फिर भक्तामर पाठ किया। भक्तामर महिमा के सुमिरन के बाद मुकेश कासलीवाल ने सभी से कहा कि घर में चाहे महिला या पुरुष एक दिन में एक बार भक्तामर का पाठ जरूर करें, और यदि नहीं कर सको तो उसकी रिकॉर्डिंग चला दो ताकि आपके कानों में भक्तामर सुनाई दे, और आपके घर में उसकी वर्गणाएं फैले। इसके बाद यह विधि मंगल आरती कीजे , पंच परमेष्टि की आरती की, दीपक की रोशनी की और सभी सदस्यों के किए गए जाप की वर्गनाएं योगेश सुमन गोधा के घर के फैली।उसके बाद बड़ी ही हंसी खुशी से नए सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया
खूब आनंद सेकराओके पर गाने गाए , मधु पाटनी ने बहुत रोचकता से हाऊजी खिलाईचाय नाश्ते का सेवन कियाअगला आयोजन मुकेश रेणु कासलीवाल के दिसंबर माह में होगा, इस घोषणा के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान