जयपुर शहर में आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज बढ़ा रहे हैं धर्म की भव्य प्रवाहना

0
3

जयपुर शहर में आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज बढ़ा रहे हैं धर्म की भव्य प्रवाहना

संयम साधना जीवन का अनिवार्य अंग
विनिश्चय सागर महाराज

आचार्य संघ के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

13 वर्ष पश्चात जयपुर आये वाक्केशरी श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज ससंघ का विभिन्न कालोनियों में धर्म की प्रभावना बढ़ाते हुए चल रहा है विहार

फागी संवाददाता
जयपुर -17 दिसम्बर-
समाधिस्थ गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य वाक्केशरी श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज ससंघ का 13 वर्ष पश्चात जयपुर की पावन धरा पर मंगल प्रवेश हुआ है, कार्यक्रम श्योपुर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री ससंघ के दर्शनों के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी, तथा 17 दिसम्बर 25 को जयकारों के साथ बुध सिंह पुरा पशुपतिनाथ नगर होते जयपुर के चित्रकूंट दिगंबर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ, इससे पूर्व कार्यक्रम में आचार्य श्री ससंघ का श्योपुर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर से प्रातः 8 बजे मंगल विहार होकर पिंजरा पोल गौशाला पर पहुंचा कार्यक्रम में कार्यक्रम विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक बुधवार को श्योपुर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित धर्म सभा में आचार्य विनिश्चय सागर महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि
” मंजिल मिल ही जाएगी भटकते भटकते
गुमराह तो वो लोग है जो घर से नही निकलते”
उन्होंने कहा कि संत जंगल में रहना अधिक पसंद करते हैं ताकि उनकी अधिक से अधिक
कर्म की निर्जरा हो सके।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शेरनी का दूध स्वर्ण पात्र में ही सुरक्षित रह सकता है उसी तरह जिनवाणी का ज्ञान भी संयमी एवं विद्वानों के दिमाग में ही सुरक्षित रह सकता है, कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य श्री बुधपुरा पशुपतिनाथ नगर में प्रवेश करते हुए अपने विशेष भक्त गजानंद -पायल काला पुत्र श्री प्रदीप- सुंदर काला के आवास पर तीन मंजिल उपर चढकर पहुंचे ,जहां पर काला परिवार ने आचार्य श्री का पाद_प्रक्षालन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया उक्त समय आशा- नवीन बज, प्रदीप- सुंदर काला, प्रमोद- नीलम काला, गजानंद -पायल काला, हर्षित, दीपांश, अरिहंत काला, श्योपुर दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री दिलीप जैन, नितिन जैन, अंकित जैन, शुभम जैन, गौरव जैन, विनोद सेठी, पुलकित जैन, सहित काला परिवार एवं समाज के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे, विनोद कोटखावदा ने बताया कि गजानंद -पायल काला जैन गजट के राजाबाबू गोधा के बेटी दामाद है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here