जयपुर शहर में आचार्य सुंदर सागर जी महाराज एवं आचार्य शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थडी मार्केट मानसरोवर में हुई भव्य जैनेश्वरी दीक्षा संपन्न
फागी संवाददाता
25 जनवरी जयपुर शहर में परम पूज्य दिव्य तपस्वी राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री शशांक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में 25 जनवरी 2026 को दोपहर 1:00 बजे सरदार पटेल स्कूल गुजराती भवन में परम पूज्य बा. ब्र. देशना दीदी एवं ब्रा .ब्र.उषा दीदी की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि इसी अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज का 18वां आचार्य पदारोहण दिवस एवं तपस्वी सम्राट आचार्य 108 श्री सन्मति सागर जी महाराज का 88 वाँ अवतरण”दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि उपरोक्त समारोह का झंडा रोहण जय प्रकाश निर्मला जैन मांगलियावास जयपुर द्वारा करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम में मंगलाचरण संघस्थ ब्रह्मचारणी दीदी ने किया मंगल गीत नृत्य स्थानीय महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। दीक्षार्थियों के माता-पिता प्रेमचंद- चंदा देवी बाकलीवाल पीपला वाले भानु मोहित मालपुरा वाले थे। सभी मांगलिक क्रियाएं विधि विधान द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज द्वारा कराई गई उक्त कार्यक्रम परम पूज्य आचार्य श्री शशांक सागर जी महाराज ने पूरा सहयोग प्रदान किया,इस अवसर पर विभिन्न प्रांतो से आये हुए श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम में बाराबंकी उत्तर प्रदेश जैन समाज के पदाधिकारियों एवं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के अध्यक्ष अंकुर जैन ,मंत्री तेजकुमार जैन के नेतृत्व में बाराबंकी के लिए आचार्य श्री को पावन चातुर्मास 2026 हेतु श्रीफल चढ़ाकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर ब्र. शैली दीदी एवं पंकज लुहाडिया द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। समारोह में समाज श्रेष्ठी प्रवीण- प्रिया, विकास मेनका- बडजात्या, जय कुमार जैन कोटा वाले, मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुमति कुमार जैन, मंत्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष पवन जैन नगीना वाले, आदि पदाधिकारी व सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के, महिला मंडल, युवा मंडल के पदाधिकारी गणों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तगणों ने दीक्षा की अनुमोदना की।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














