जयपुर शहर की इंजीनियर्स कालोनी में आचार्य 108 सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य नवीन जिनालय का हुआ भव्य भूमि पूजन

0
91

जयपुर शहर की इंजीनियर्स कालोनी में आचार्य 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य 15 दिसंबर 2023 को नवीन जिनालय का हर्षोल्लास से भव्य भूमि पूजन हुआ, कार्यक्रम में आयोजक परिवार के कमल छाबड़ा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम स्व.श्री भंवर लाल जी-स्व.श्रीमति गोपीबाई छाबड़ा के पावन आर्शीवाद से प्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य श्री धर्म चंद जीशास्त्री(अष्टापद ) के दिशा-निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा सकल जैन समाज के सहयोग से सम्पन्न हुआ, कमल छाबड़ा ने बताया कि बड़े बाबा श्री आदिनाथ भगवान कुंडलपुर, आचार्य विद्यासागर जी महाराज, गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज, गणिनी आर्यिका सुपार्श्वमति माताजी, एवं गणिनी आर्यिका रत्न गौरव मति माताजी के मंगलमय आशीर्वाद से यह कार्यक्रम आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम में आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का 15 दिसम्बर को इंजीनियर्स कालोनी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां पर कमलकुमार छाबड़ा के परिजनों सहित सभी श्रावक श्राविकाओं ने आचार्य श्री की बेन्ड बाजों के द्वारा भव्य आगवानी कर पाद प्रक्षालन कर आरती करने के बाद शांति नाथ जिनालय में ठहराया जहां पर भरी धर्म सभा में आचार्य श्री ने श्रृदालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मकान,दुकान, फैक्ट्री तो सब बना लेते हैं परन्तु मंदिर निर्माण नहीं करते, हमने राजस्थान में मंदिर निर्माण भुमि में पहली बार भाग लिया है उक्त कार्यक्रम मेरे सानिध्य में हुआ उसका सभी को मेरा मंगलमय आशीर्वाद, मंदिर समिति के मनीष, सपन,रवि छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के निर्वतमान अध्यक्ष रतनलाल छाबड़ा, प्रसिद्ध वास्तुकार राजकुमार कोठारी, इंजीनियर महेंद्र अनोपडा , एमपी जैन जेके जैन ,मणी जैन, कमल बाकलीवाल ,सुभाष बज, विनोद जैन कोटखावदा ,दर्शन बाकलीवाल, मनीष,राकेश छाबड़ा ,महावीर जी पाटनी, सुशील जैन, तथा अक्षय जैन, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम में आयोजक परिवार श्री मंगल चंद जी , मोतीलाल जी ,हरक चंद जी,कमल चंद जी, चिरंजीलाल जी -कांता देवीजी, महावीर जी -महेश देवी नेमी कुमार जी, पारस जी, राजेश जी, महावीर जी,मनीष जी,अखिल जी एवं समस्त छाबड़ा परिवार ने उत्साह से भाग लिया।ब्रह्मचारी जिनेश चीकू भैया का भी सहयोग रहा। सभी आगंतुक मेहमान के लिए शानदार स्वरुची भोज दिया गया!कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अभिषेक बिट्टू ने किया । उक्त कार्यक्रम की खुशी में छाबड़ा परिवार ने जैन गजट को ₹2100की सहयोग राशि प्रदान की है, जैन गजट परिवार छाबड़ा परिवार की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here