जयपुर शहर की पाश कालोनी इंजिनियर्स कालोनी में दिनांक 16.03.2024 को शांतिनाथ मंदिर में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रबन्धक कमल छाबड़ा ने बताया कि प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना के बाद भगवान के समक्ष जयकारों के साथ सामूहिक रूप से मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया तथा संपूर्ण विश्व में सुख समृद्धि की मंगल भावना भाई गई ,उक्त समय प्रमुख समाजसेवी कमल चंद छाबड़ा ,महावीर प्रसाद जैन, प्रकाश चंद सेठी, अनिल बोहरा, गिरीश जैन, मनीष जैन, सतीश जैन ,श्रीमति आशा जैन ,तारा जैन, मीना जैन, इंद्राणी जैन और अन्य श्रृद्धालु गण उपस्थित रहे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान