जयपुर शहर के एस एफ एस मानसरोवर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में निर्वाण महोत्सव का लड्डू जयकारों के साथ धूमधाम से चढ़ाया गया

0
21

फागी संवाददाता

जयपुर शहर के एस एफ एस मानसरोवर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याण दिवस पर प्रातः काल आदिनाथ जिनालय में अभिषेक, शांति ,धारा बाद विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा जयकारों के साथ सामूहिक रूप से श्री जी के समक्ष मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया कार्यक्रम में मंदिर समितिके महामंत्री सौभाग मल जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या में युवा मंडल द्वारा महा आरती की गई और आज प्रातः 6:30 बजे वृद्ध शांति धारा समाज श्रेष्टि श्री धर्मचंद ,पायल देवी , सौरभ , शुभम जैन छाबड़ा, अरुण ,श्रीमती सीमा , वैभव , हर्षित जैन के द्वारा अपने सुपोत्र के जन्म दिवस के उपलक्ष पर शांति धारा का पुण्य लाभ कमाते हुए श्रीजी की बेदी पर सामूहिक से लड्डू चढ़ाया गया।
धार्मिक व्यवस्थाओं की क्रियायो में विधि विधान से स्वाध्याय मंडल के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन कमल चंद टोंगया ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद ने बताया कि कार्यकारिणी के अधिक से अधिक सदस्यों ने भी अभिषेक शांति धारा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की व्यवस्था मैं सहयोग दिया कार्यक्रम में सायंकॉल 7:30 से महिला मंडल द्वारा 48 दीपकों से भक्तामर अनुष्ठान का कार्यक्रम करवाया गया जिसमें सभी महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उक्त जानकारी मंदिर समिति के मंत्री सोभागमल जैन ने दी।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here