जयपुर शहर के झोटवाड़ा समाज के धर्म परायण स्वाध्यायी श्रावकों का धर्म जागृति संस्थान ने किया सम्मान

0
3

जयपुर शहर के झोटवाड़ा समाज के धर्म परायण स्वाध्यायी श्रावकों का धर्म जागृति संस्थान ने किया सम्मान

संस्थान के संरक्षक विमल बाकलीवाल परिवार को मिली उपाध्याय श्री वृषभानंद जी की पुरानी पिच्छी

झोटवाड़ा समाज को मिला देव शास्त्र गुरु भक्त समाज अलंकरण

फागी संवाददाता

जयपुर 26/10/25 – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान द्वारा पार्श्वनाथ जैन मंदिर झोटवाड़ा में आयोजित उपाध्याय वृषभा नन्द जी मुनिराज ससंघ के चातुर्मास निष्ठापन समारोह में धर्म परायण स्वाध्यायी श्रावको को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि चातुर्मास में चार माह तक स्वाध्याय की कक्षा में ध्यान पूर्वक नित्य उपस्थित रहे स्वाध्यायियो का संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया ने बताया कि भव्य चातुर्मास सानन्द धर्म प्रभावना के साथ सम्पन्न कराने पर झोटवाड़ा की चातुर्मास समिति , प्रबंध समिति नवयुवक मंडल महिला मंडल व बालिका मंडल को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए झोटवाड़ा समाज को “देव शास्त्र गुरु भक्त” समाज के अलंकरण से सम्मानित किया गया ।
संस्थान के संरक्षक विमल बाकलीवाल परिवार को उपाध्याय श्री वृषभा नंद जी की पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा लाटरी से ज्ञानानंद संचय कलश प्राप्त करने का सौभाग्य भी संस्थान के संरक्षक परमेश जैन डी सी एम को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारी ई० भूपेंद्र जैन दिल्ली व योगेश जैन मेरठ के अलावा ज्ञान चंद जैन ,राकेश जैन माधोराजपुरा, ताराचंद गोधा , राजेंद्र ठोलिया, सोभाग अजमेरा, सिद्ध सेठी ,नरेन जैन , अतुल जैन , मिहिप जैन आदि की उपस्थिति रही ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here