फागी संवाददाता
जयपुर शहर में णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर द्विवर्षीय 2025 -27 के चुनाव में चुनाव के वरिष्ठ श्रावक श्रेष्ठी श्री पूनम चन्द जी छाबडा, चुनाव अधिकारी द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराये गये जिसमें अध्यक्ष – श्री हरक चन्द बडजात्या हमीरपुर वाले, उपाध्यक्ष – श्री बाबूलाल जी जैन इसरदा वाले, श्री हरक चन्द छाबडा, मंत्री – महावीर कुमार चान्दवाड, संयुक्त मंत्री – श्री रमेश चन्द्र जी भौंच, श्री धन कुमार जी लुहाडिया, कोषाध्यक्ष – श्री राजेन्द्र कुमार पापडीवाल, प्रचार मंत्री श्री राजेन्द्र कुमार काला, सदस्य – श्री सुनील कुमार बज, श्री कमल चन्द जी गोदिका, श्री अरविंद गंगवाल, श्रीमती ललिता अजमेरा , श्री अजय गोधा, सहवृत सदस्य- श्री प्रमोद छाबडा, श्रीमती मंजू जैन सेवा वाले, श्री नेमी चन्द सोनी, श्री राजेन्द्र पाण्डया, श्री सुभाष चन्द्र गंगवाल, वर्षों तक अध्यक्ष पद पर सेवा देने वाले के अनुभव का लाभ लेने हेतु परामर्शक – श्री रतनलाल कोठारी, श्री गुलाब चन्द गंगवाल, श्री पूनम चन्द छाबडा, श्री सुरेन्द्र कुमार पाण्ड्या निर्वाचित घोषित हुए कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष हरक चन्द बडजात्या व मंत्री महावीर कुमार चान्दवाड ने भावी योजना बाबत बताया कि सर्व प्रथम गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी का मंगलमय आशीर्वाद लेने हेतु मई माह में अयोध्या की सभी सदस्यों को धार्मिक यात्रा कराई जावेगी। मई माह में लगने वाले धार्मिक शिविर के सभी विद्यार्थियों को णमोकार महामंत्र की जानकारी कराते हुए णमोकार महामंत्र लिखने हेतु भी प्रेरित किया जावेगा। हर माह के अन्तिम रविवार को णमोकार महामंत्र का जाप का भी आयोजन किया जावेगा।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान