जयपुर से श्री महावीर जी की 39 वीं पदयात्रा सम्पन्न – पदयात्रियों का दल जयपुर लौटा-समाज बन्धुओं ने किया स्वागत

0
3

जयपुर से श्री महावीर जी की 39 वीं पदयात्रा सम्पन्न – पदयात्रियों का दल जयपुर लौटा-समाज बन्धुओं ने किया स्वागत
फागी संवाददाता
जयपुर -24 सितम्बर – श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में बुधवार, 17 सितम्बर को संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं संयोजक सोभाग मल जैन के नेतृत्व में जयपुर से श्री महावीरजी गई 39 वीं पदयात्रा का दल भगवान महावीर के दर्शन, भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं अहिंसा, शाकाहार की जन जागृति सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के बाद बसों द्वारा जयपुर लौटा, पदयात्रियों के जयपुर लौटने पर भट्टारक जी की नसिया के बाहर समाज बन्धुओं द्वारा प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा के नेतृत्व में पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
पदयात्रा में जयपुर के साथ राजस्थान के कई जिलों के जैन बन्धु शामिल हुए। महिलाएँ भी बड़ी संख्या मेंशामिल हुई, कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सोमवार, 22 सितम्बर को पदयात्री चांदनगाॅव से जुलूस के रुप में रवाना होकर नाचते गाते बैंडबाजो के साथ श्री महावीरजी के मुख्य मंदिर पहुचे जहां भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन किये।
इससे पूर्व कटले के मुख्य द्वार पर स्थानीय जैन समाज तथा दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबन्धकारिणी समिति की ओर से पदयात्रियों के केसर का तिलक व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए पदयात्रा की अगवानी की। पदयात्रा के संयोजक सोभाग मल जैन ने बताया कि ” ओम श्री महावीराय नम:” के सामूहिक जयघोष लगाते हुए पदयात्रियों ने भगवान महावीर के चरणों में अर्घ्य समर्पित करने के बाद कटला प्रांगण में विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए पूर्व संयोजक सलिल जैन के निर्देशन में मंगल वन्दना की गई,तत्पश्चात आयोजित सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम में पदयात्रा के दौरान हुई त्रुटियों एवं तकलीफों के लिए संघ की ओर से संरक्षक सुभाष चन्द जैन व अन्य पदाधिकारियों ने क्षमा याचना की। इस मौके पर पदयात्रियों ने आपस में गले मिलकर, छोटो द्वारा बडों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया व आपस में क्षमायाचना की गई,दोपहर में धार्मिक ज्ञान प्रकाश प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं
पदयात्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिथि हेम चन्द – नीलू, आयुष छाबड़ा, अशोक – शकुन्तला चांदवाड, अशोक – नीतू छाबड़ा कोटलर, प्रदीप – प्रीति दीवान, अनिल बनेठा, जिनेश खण्डाका, प्रकाश चन्द जैन, कमलेश जैन थे।
समाज श्रेष्ठी प्रकाश जैन, कमलेश जैन बासखों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। मंगलाचरण के बाद प्रत्येक पदयात्री को मंच पर बुलाकर संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन विनेश सोगानी ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व संयोजक सुरेश ठोलिया, सलिल जैन, मनीष लुहाडिया, मैना बाकलीवाल, विनेश सोगानी, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद, राज कुमार बडजात्या , देवेन्द्र गिरधरवाल, जिनेन्द्र जैन, पवन जैन, सुशील जैन, भाग चन्द गोधा आदि ने पदयात्रियों के तिलक, माल्यार्पण किया,प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक मंगलवार, 23 सितम्बर को मुनि जयकीर्ति महाराज के सानिध्य में संगीतमय शांतिनाथ पूजा विधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौधर्म इन्द्र सोभाग मल जैन – अंजना जैन कासलीवाल के नेतृत्व में पदयात्रियों ने पूजा के दौरान भक्ति नृत्य करते हुए मंत्रोच्चार के साथ अष्ट द्रव्य के अर्घ्य चढाये। मुनि जयकीर्ति महाराज ने आशीर्वचन दिये। सायंकाल पदयात्री बसों द्वारा श्री महावीरजी से प्रस्थान कर देर रात में जयपुर पहुचे।पदयात्रा में सह संयोजक भाग चन्द गोधा, महेश जैन, दिनेश पाटनी, राजेश शाह,सुकुमार जैन, ज्ञान चन्द जैन,अरुणा दीवान, राजीव जैन, क्षेत्रीय सह संयोजकपंकज बडजात्या (चौमूं), विक्रम पाण्डया (खोराबीसल ), शांति कुमार चांदवाड (कोटखावदा ), आशीष जैन (बांदीकुई ), शैफाली काला (धौंद), आशिका जैन(जोबनेर ), सुरेश जैन (सीकर), श्वेता जैन (चंदलाई ) सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here