जयपुर प्रतापनगर में विराजित आचार्य सौरभ सागर महाराज का 29 वां दीक्षा दिवस मनाया जोर सोर से-

0
67

पूरे देश से शामिल हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन

फागी संवाददाता

जयपुर -21 सितम्बर प्रसिद्ध दिगम्बर जैनाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य, जीवन आशा हॉस्पिटल के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य सौरभ सागर महाराज का 29 वां दीक्षा दिवस समारोह गुरुवार, 21 सितंबर को श्रद्धा – भक्ति के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम केमुख्य समन्वयक गजेन्द्र बड़जात्या एवं राजीव जैन गाजियाबाद ने बताया कि इस मौके पर वर्षायोग समिति द्वारा दोपहर 1.00 बजे से प्रतापनगर स्थित मुख्य पांडाल पर दीक्षा दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्याध्यक्ष दुर्गा लाल जैन नेताजी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 5.15 बजे गुरुभक्ति के बाद प्रातः 6.15 बजे जिनाभिषेक, शांतिधारा की गई। प्रातः 7 बजे से दशलक्षण विधान पूजन की गई। दोपहर 1 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट के बाद गुणानुवाद सभा हुई। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर की ओर से आचार्य श्री को “वात्सल्य पुष्प” की उपाधि से विभूषित किया गया। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, पूर्व महामंत्री प्रदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य जिनेन्द्र जैन जीतू सहित गजेन्द्र बड़जात्या, राजीव जैन गाजियाबाद, आलोक तिजारिया,कमलेश बावड़ी, महेन्द्र जैन पचाला, दुर्गा लाल जैन, चेतन जैन निमोडिया आदि गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए, जैन गजट के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि देहरादून वासियों को मंगल आरती का पुण्यार्जन मिला। समारोह में गाजियाबाद से जम्बू जैन, सीए अशोक जैन, रमेश जैन झज्झर आदि ने आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्य श्री ने अपने आशीर्वचन में 29 वर्षों के संयम जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में राजधानी जयपुर सहित दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों सहित पूरे भारतवर्ष से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here