जयपुर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री महेश चंद्र चांदवाड राजस्थान प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, संस्थानों में अपना अमूल्य योगदान देकर समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ‌हैं

0
1

जयपुर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री महेश चंद्र जैन चांदवाड युवा अवस्था से आज तक समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिकानिभाते हुए अनेक संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं जिनमें प्रमुख हैं – राजस्थान जैन साहित्य परिषद, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मधुबन टोंक फाटक जयपुर, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप आदिनाथ, महिला जागृति संघ, श्री बुंदेलखंड दिगंबर जैन यात्रा संघ सहित राजस्थान जैन सभा, दिगम्बर जैन महा समिति, दिगम्बर जैन महासभा, दिगम्बर जैन औषधालय आदि से भी संबंधित रहे हैं, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को जानकारी पर प्राप्त हुआ की वर्तमान में आप श्री दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय सांगानेर जयपुर एवं आदिनाथ पब्लिक स्कूल सांगानेर जयपुर, दिगम्बर जैन छात्रावास जयपुर के मंत्री पद पर सेवारत हैं एवं राजस्थान जैन साहित्य परिषद के संरक्षक हैं। आपने जैन धर्म, दर्शन के प्रचार- प्रसार एवं अभ्युत्थान में अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है ,श्रुत पंचमी के अवसर पर राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा जिनवाणी रथ यात्रा का शुभारंभ करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, गोधा ने बताया कि जयपुर में इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर आज संपूर्ण भारतवर्ष में श्रुत पंचमी के अवसर पर रथ यात्रा एवं अनेक कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ आयोजित होने लगे हैं,आपने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चातुर्मास में अनेक स्थानों पर जाकर चौका लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके अपने जीवन को धन्य किया है, आप नित्य प्रति जिनालय में जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा के अभिषेक एवं पूजा अनेक वर्षों से कर रहे हैं आपने अपने परिवार में सभी बच्चों के विवाह एवं अन्य कार्यक्रम दिन में ही संपन्न करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपने स्वयं की 50 वीं वैवाहिक वर्षगा़ठ पर चूलगिरी अतिशय क्षेत्र जयपुर मे 3 दिन तक एतिहासिक विधान करके सभी कार्यक्रम दिन में संपन्न किए हैं जिससे समाज में एक अच्छा संदेश प्रस्तुत हुआ है। आपकी उपलब्धता को देखते हुए सारे समाज ने भविष्य की मंगलमय
कामना करते हुए दीर्घायु एवं चिरायु रहने की कामना है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here