जयपुर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर मंदिर पद्मावती कॉलोनी निर्माण नगर में जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांति नाथ के मनायें तीन-तीन कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास से-

0
183

जयपुर

श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर पद्मावती कॉलोनी निर्माण नगर जयपुर में आज जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर १००८ भगवान श्री शांतिनाथ का जन्म, तप, और मोक्ष कल्याणक महोत्सव बडी धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के मंत्री नरेश झांझरी ने अवगत कराया कि
प्रात: अभिषेक,शांतिधारा, नित्य पूजन पाठ और शांति विधान पूजन करके सभी साधर्मी बंधुओं ने महा पुण्य का संचय किया, तथा जयकारों के साथ जन्म एवं तप का अर्घ्य चढ़ाकर मोक्ष कल्याणक का लाडू चढ़ाकर विश्व में सुख और समृद्धि की कि गई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here