जयपुर में राजकीय प्राथमिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड वरूण पथ पर 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
25

फागी संवाददाता

जयपुर शहर में राजकीय प्राथमिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में बडे उत्साह पूर्वक 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय वार्ड 70 के पार्षद रामावतार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि लाइंनेस क्लब की प्रेसीडेंट श्रीमती रतन सोगानी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस अवसर पर श्री सुरेश चंद मीना, एडवोकेट आशीष पारीक, राजेंद्र शाह अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिती मानसरोवर ,रवि रांवका, लोकेश सोगानी, महिला अध्यक्ष पुष्पा माहेश्वरी, वार्ड नंबर 70 एवं कई सम्मानीय नागरिक एवं गायत्री परिवार की टीम उपस्थिति रही ,गायत्री परिवार की संगीता, अंजना, सुमन के निर्देशन में साँस्कृतिक प्रोग्रामों ,डान्स, योगा, प्ले स्टूडेंट्स द्वारा किया गया, स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार जैन द्वारा सभी अतिथियों का स्कूल smc मेंबर का माला द्वारा स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया. विकाश मुद्गल मानसरोवर थाने के मेंबर द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण किया गया
लाईनेंस क्लब द्वारा स्टूडेंट्स को स्वेटर, मौजे, मिठाई का विवरण किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here