जयपुर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर की साधारण सभा हुई संपन्न

0
4

फागी संवाददाता

जयपुर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर की साधारण सभा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष जे.के .जैन व मंत्री राजेश बड़जात्या ने अवगत कराया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर कि साधारण सभा बड़जात्या सभागार भट्टारक जी की नसिया में संपन्न हुई ,अध्यक्ष जे. के .जैन ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की संस्था के सचिव राजेश बड़जात्या ने महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा वर्ष भर में की गई गतिविधियों की जानकारी प्रेषित की जिसमें मुख्य रूप से निःशुल्क मेडिकल कैम्प, जांच शिविर, नेत्र जॉच, मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाना, निःशुल्क दवाईयां तथा नजर के चश्मों का वितरण करना, सेनेटरी नैपकिन वितरण हेतु स्कूल में कैंप लगाना तथा स्वच्छता का संदेश देना, नवजात शिशु हेतु बेबी किटस का वितरण, फुटपाथ पर कार्य करने वाले व सब्जियों के ठेले लगाने वालो को धूप व बरसात से बचाव हेतु छतरिया का वितरण गवर्नमेंट स्कूल में ट्यूब लाइट,पंखों एवं कुर्सियों तथा वृद्धा आश्रम में कुर्सियां का वितरण आदि कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया ,कोषाध्यक्ष धनु कुमार जैन ने 31 मार्च 2024 का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनीमत पारित किया | कार्यक्रम में नए बने सदस्यों को संस्था की पिन लगा कर स्वागत किया तथा सदस्यों के मध्य शानदार हाऊजी खिलाई गई | अंत में उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन बांदीकुई ने धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने सुस्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here