जयपुर में एम्बिशन किड्स ने दिया बच्चों को मोबाइल से दूरी रखने का संदेश

0
6

फागी संवाददाता

जयपुर में श्योपुर रोड, प्रताप नगर स्थित एम्बिशन किड्स एकेडमी ने दसवां वार्षिकोत्सव समारोह आशाएँ थीम पर आयोजित किया, जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती एवं श्री केसर लाल पालीवाल , विशिष्ठ अतिथि डॉ एस एल जैन पंकज तथा सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुप्रिय जैन ने माँ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा सभी अतिथिगणों को तिलक,माला, शॉल तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में संस्था की उपाचार्या श्रीमती अनीता जैन ने बताया कि णमोकार मंत्र व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें वरायटी ऑफ कलर्स, कव्वाली और बॉलीवुड के नए पुराने गीत शामिल थे
तत्पश्चात प्राचार्य डॉ अलका जैन ने एंबीशन किड्स एकेडमी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य प्रत्येक छात्र का सर्वांगीण विकास करना है और इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विद्यालय वर्ष पर्यंत विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज आयोजित करता रहता है, जिसमे सभी विद्यार्थियों को सहभागिता के समान अवसर प्रदान किए जाते हैं ,इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की थीम पर नृत्य नाटिकाये जैसे आशाएं होप ऑफ लाइफ,मोबाइल एडिक्शन हाउ टू सेव अवर चाइल्ड तथा राम आएंगे आदि प्रस्तुतियां दी,वार्षिकोत्सव की थीम आशाएं पर एक लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में बच्चों पर एग्जाम फोबिया किस प्रकार से हावी हैं और उनकी इस परेशानी को दूर कैसे किया जाए तथा जीवन में नई आशाओं का संचार करते हुए कैसे आगे बढ़ा जाए ,यह दर्शाया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लघु नृत्य नाटिका राम आएंगे थी जिसमें श्री राम के मूर्त स्वरूप को देखकर सभी दर्शक गण भाव विभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा सभागार गूंज उठा।
विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अध्यक्ष डॉ एम एल जैन मणि, सचिव डॉ शांति जैन, संरक्षक तथा प्रमुख समाजसेवी सुरेश जी जैन मुंशी महलवाले , प्रमुख समाजसेवी चंद्र प्रकाश जी मालती देवी जैन एवं रितु मणि द्वारा संयुक्त रूप से सभी सहभागियों को आकर्षक कप प्रदान किया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल ए ग्रेड से विद्यालय टॉपर चारवी जैन को बेस्ट एकेडमिक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुप्रिय जैन द्वारा हार्ट अटैक से किस प्रकार दैनिक दिनचर्या में बदलाव कर बचा जा सकता है विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त व्यवहारिक जीवन में योग के महत्व को दर्शाने के लिए आर्टिस्टिक योगा दीपिका और सिमरन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ मनीष जैन ने सभी अतिथि गणों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here