फागी संवाददाता
जयपुर 11 जून 2024 श्री दिगंबर जैन मंदिर जनकपुरी में विराजमान परम पूज्य आचार्य शशांक सागर जी महाराज को चातुर्मास वर्ष 2024 के लिए श्री दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर जयपुर ने श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुषों ने परम पूज्य आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर चातुर्मास के लिए निवेदन किया परम पूज्य आचार्य शशांक सागर जी महाराज ने जनकपुरी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पावन चातुर्मास 2024 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान मूल नायक भगवान महावीर 24 वें तीर्थंकर की शरण में करने की घोषणा की चातुर्मास की घोषणा के साथ ही संपूर्ण मंदिर प्रांगण गुरुदेव के जयकारों से गूंजायमान हो गया सभी भक्तगणों के चेहरों पर मुस्कान के भाव आ गए
समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि इस अवसर पर समाज समिति केएम पी जैन, पूरण चंद अनोपड़ा,ज्ञान बिलाला ,राजेंद्र सोनी, कैलाश सेठी, विनेश सोगानी ,मुकेश कांसलीवाल ,राकेश चांदवाड़ वीरेश जैन टीटी, नरेन्द्र कासलीवाल, अनील दीवान, सुरेश चंद जैन बांदीकुई निर्मल शाह,सतीश कासलीवाल, अजीत जैन बी ओ बी,पदमचंद जैन भरतपुर, गिरिश जैन, कमल गोदिका,प्रमोद बाकलीवाल, दिनेश जैन, हनुमान गंगवाल मानसरोवर महिला मंडल की अध्यक्ष सुशील टोंग्या ललीता अनोपडा,अंजू जैन, अनीता लुहाड़िया, कृष्ण जैन ,ममता कासलीवाल सहित अनेको साधर्मी बंधुओ ने अपनी गरिमामयी में उपस्थिति प्रदान की ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान