फागी संवाददाता
जयपुर दुर्गापुरा निवासी पं. चन्दनमल जैन की सुपौत्री, समाजसेवी एवं प्रशासनिक समन्वय भारत भूषण जैन – श्रीमती शालिनी अजमेरा की सुपुत्री डॉ. शुभि जैन ने महात्मा गाँधी मेडीकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री लेने के पश्चात् लन्दन की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक वर्ष की स्नातकोत्तर डिग्री लन्दन में आयोजित दीक्षांत समारोह में हासिल कर राजस्थान के जयपुर शहर का नाम रोशन करने के साथ ही समाज का एवं परिवार का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन किया है किया,उल्लेखनीय है कि राजस्थान से पिछले वर्ष उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के तहत् कुछ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का एक वर्ष के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु चयन किया गया था। फलस्वरूप डॉ. जैन ने उच्च श्रेणी के अंको से प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान