जयपुर के महावीर स्कूल परिसर में चांदवाड परिवार के तत्वाधान में रक्तदान शिविर मे 244 ब्लड यूनिट प्राप्त हुई
चिकित्सा शिविर मे 1200 से ज्यादा लोगो ने चेकअप करवाया
चाँदवाड़ परिवार, जयपुर द्वारा 27 जुलाई, रविवार को महावीर स्कूल परिसर, सी -स्कीम मे आयोजित मानव सेवार्थ विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 244 ब्लड यूनिट प्राप्त हुई एवं 1200 से ज्यादा लोगो ने चिकित्सा शिविर मे फ्री चेकअप करवाया
कैंप के मुख्य समन्वयक विशुतोष चाँदवाड़ एवं हर्षल चाँदवाड़ ने बताया कि रक्तदान एवं शिविर की शुरुआत परिवार के सभी सदस्यों ने णमोकार मंत्र से की तत्पश्चात दीप प्रवज्जलन समाजसेवी सुनील सोगाणी परिवार द्वारा किया गया कैंप रक्त एकत्र स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एवं सुमन ब्लड द्वारा किया गया
कैंप मे विभिन्न बीमारियों के डॉक्टर्स ने निःशुल्क सेवाएं दी जिसे लोगो ने चेकअप करा लाभ प्राप्त किया
ग्रुप के संयोजक टीम ने बताया कि चाँदवाड़ परिवार की प्रेरणादायक पहल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर में जब पूरा परिवार एक साथ आया,तो वह दिन सेवा, एकता और समर्पण का महापर्व बन गया!244 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जीवन बचाने की अनमोल भेंट
95% से अधिक परिजनों की उपस्थिति – एकता की सशक्त तस्वीर
निःशुल्क चिकित्सा सेवा समाज के प्रति परिवार की जिम्मेदारी
यह सिर्फ एक शुरुआत है…अब कई और परिवार आगे आएंगे और यह दीपक एक ज्योति पर्व में बदल जाएगा,यह आयोजन इस बात का साक्षी है कि
यदि परिवार ठान ले तो बिना किसी संस्था के सहयोग से भी बड़ा आयोजन संभव है।
कार्यक्रम मे कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व न्यायाधीश पानाचंद जैन,आईपीएस अनिल कुमार जैन (रि), राजस्थान जैन सभा के विनोद कोटखावड़ा, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदीप जैन लाला, शाबाश इंडिया के राकेश गोदिका, वास्तुविज्ञ ज्योतिषाचार्य महावीर कुमार सोनी आदि गणमान्य मेहमानों ने कैंप मे पधार कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया
पूनम तिलक एवं विनीत चाँदवाड़ ने मंच संचालन किया
इस मोके पर चाँदवाड़ परिवार की वंशावली किताब 1668 से 2025 का विमोचन प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा किया गया पुस्तक के संकलनकर्ता परिवार के प्रदीप चाँदवाड़ प्रद्युमन एवं विशुतोष चाँदवाड़ ने बताया कि चाँदवाड़ परिवार का इतिहास सन 1668 से है जिसके हस्तलिखित साक्ष्य हमारे पास उपलब्ध है इस किताब मे 5 पीढ़ियों का लेखा प्रकाशित किया है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान