फागी संवाददाता
जयपुर जिले के निमेड़ा ग्राम में सकल दिगंबर जैन समाज ने श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.श्री निर्मल कुमार जी सेठी के चतुर्थ स्मृति दिवस 27. 4.2025 को विभिन्न आयोजनों के साथ विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम में मंदिर समिति के एडवोकेट राजेंद्र जैन ने बताया कि श्री सेठी जी के द्वारा जैन समाज के लिए जो योगदान दिया है उसको युगों तक नहीं बुलाया जा सकता। कार्यक्रम में रूपचंद जैन, टीकमचंद जैन, राजेंद्र जैन ,अरविंद जैन, पवन जैन ,महावीर जैन, चीना जैन ,विमला जैन, मिथिलेश जैन, रेखा जैन सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान