राजस्थान में जयपुर जिले लदाना ग्राम में चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.श्री निर्मल कुमार जी सेठी साहब का 27.4.25 को चतुर्थ स्मृति दिवस विश्व धरोहर दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष केलास ठोलिया की अगुवाई में मंगलाचरण करने के बाद दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम में कैलाश चंद ठोलिया, प्रेमचंद गोधा, राहुल जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, तथा स्नेहलता जैन, सुलोचना जैन ,संतरा गोयल, अनीता गोधा ,दीपिका जैन, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha