जयपुर, 22 जुलाई 2025।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने आज आगामी “जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025” का पोस्टर विमोचन किया। यह आयोजन जयपुर चेस अकादमी एवं जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट को ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 एवं 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह एक चयन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी राजस्थान स्टेट जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जयपुर डिस्टिक चेस एसोशिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि
जयपुर निवासी खिलाड़ी जिनका जन्म 01/01/2006 या उसके बाद हुआ हो वो ही टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे
कुल राउंड 7 राउंड होंगे
टाइम कंट्रोल: 30 मिनट + 10 सेकंड प्रति चाल
इनामी राशि: ₹15,000 नगद + ट्रॉफी एवं मेडल्स
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2025
यह टूर्नामेंट सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम जयपुर में आयोजित होगा।
पोस्टर विमोचन समारोह के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर जी ने बच्चों को खेलों में भाग लेने और मानसिक विकास के लिए शतरंज जैसे खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी।
✍🏻 प्रस्तुति:
जिनेश कुमार जैन
टूर्नामेंट को-ऑर्डिनेटर
9887977479