जयपुर अहिंसा फेस्टिवल में पदम जैन बिलाला को किया “अहिंसा सेवा सम्मान” से सम्मानित

0
3

फागी संवाददाता

जयपुर – 03/08/25 राजस्थान जन मंच ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे जयपुर अहिंसा फेस्टिवल का समापन समारोह तीन सत्र में रविवार को मालवीय नगर सेक्टर तीन के जैन मंदिर में भव्यता के साथ मनाया गया इस समारोह के मुख्य सत्र में अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष समाज गौरव पदम जैन बिलाला को शाकाहार व अहिंसा पर किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए “अहिंसा सेवा सम्मान” से मंच के महामंत्री कमल लोचन , मंदिर ट्रस्ट के सी एल जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में राजस्थान के जयपुर सहित कई स्थानों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही बहुत सी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here