जयपुर शहर के बापू नगर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ राजेंद्र कुमार -श्रीमती उर्मिला जैन की लाडली सुपौत्री सुश्री संजना जैन ने फैशन स्टार श्रेणी में यू.एस .ए में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर पूरे परिवार का पूरे समाज का नाम रोशन किया है कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ (Retd.IPS) श्री अनिल जैन अध्यक्ष महासमिति राजस्थान अंचल ने बताया कि अमेरिका मे इंडियाना राज्य के कार्मेल हाई स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा जो दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री बापूनगर निवासी डा. राजेन्द्र कुमार-उर्मिला जैन की सुपोत्री सुश्री संजना जैन ने फेमिली करियर ऐंड कम्युनिटी लीडर्स आफ अमेरिका नेशनल लीडरशिप कान्फ्रेंस में फैशन स्टार श्रेणी में यू.एस.ए. में प्रथम स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक जीता।सुश्री संजना जैन ने भारतीय व अमेरिकी दोनो संस्कृति की विशेषताओं को शामिल करके एक स्कार्लेट रोज-3 पीस लहंगा दुलहन का एक परिधान डिजाइन कर विकसित किया जिसमें राजस्थानी परम्परा के कपड़ों की भी झलक स्पष्ट झलक रही थी। स्वर्ण पदक के अलावा फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन मे पूरे साल की फैलोशिप भी प्राप्त की है। सुश्री संजना जैन की इस उपलब्धि पर,महावीर जी अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, , दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डया , धर्म संरक्षणी महासभा राजस्थान के अध्यक्ष कमल बाबू जैन,भारत भूषण अजमेरा , निर्मल कुमार सांघी ,डॉ नमो कार जैन, विनोद जैन कोटखावदा, तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान