मुरैना (मनोज जैन नायक) दीक्षार्थी बहिनों की बिनोली यात्रा एवम गोद भराई का भव्य आयोजन 16 जनवरी को होने जा रहा है ।
बड़ा जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर महाराज की सुशिष्या बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी सागर एवम ललिता दीदी मुरैना की जैनेश्वरी दीक्षा अतिशय क्षेत्र बड़ागांव (बागपत) में 20 जनवरी को छाणी परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य ज्ञेयसागर महाराज के कर कमलों से होने जा रही है । इस अवसर पर गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी सहित छाणी परम्परा के अधिकांशतः साधु संत उपस्थित रहेंगे । दीक्षा के पश्चात अनीता एवम ललिता दीदी इस सांसारिक मोह को त्यागकर जैन साध्वी बन जायेगी ।
जैन सिद्धांतों के अनुसार दीक्षा से पूर्व दीक्षार्थी की बिनोली यात्रा एवम गोद भराई की रस्म की जाती है । इसी तारतम्य में अभी तक सागर, मुजफ्फर नगर, आगरा, ग्वालियर सहित अनेकों स्थानों पर गोद भराई हो चुकी है । गुरुवार 16 जनवरी को बड़ा जैन मंदिर में शाम 5 बजे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
जैन मंदिर कमेटी के मंत्री विनोद जैन ने बताया कि दोनों दीक्षार्थी बहिनों को हार मुकुट आदि से सुसज्जित कर घोड़ा बग्घी में सवार किया जाकर भव्य विनोली यात्रा निकाली जाएगी । भव्य विनोली शोभा यात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चोक, सराफा बाजार, लोहिया बाजार भ्रमण करती हुई श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर मुरैना पहुंचेगी।
बड़े जैन मंदिर में उपस्थित सभी साधर्मी बंधु, माता बहिनें दीक्षार्थी बहिनों के पुण्य की अनुमोदना करते हुए पंच मेवा से गोद भराई की रस्म अदायगी करेंगी।
ज्ञानतीर्थ परिवार की अनीता एवम ललिता दीदी काफी समय से आचार्यश्री ज्ञानसागर महाराज एवम आचार्यश्री ग्येयसागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में ज्ञानतीर्थ मुरैना में संयम की साधना कर रहीं थी । अभी हाल ही में उन्होंने आचार्यश्री ज्ञानसागर महाराज के उत्तराधिकारी छाणी परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान करने हेतु श्रीफल भेट किया था । पूज्य आचार्यश्री ने अनीता दीदी एवम ललिता दीदी की साधना को देखते हुए त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव के प्राचीन मंदिर में 20 जनवरी को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान करने की स्वीकृति दी ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha