जैनाचार्य विनीत सागर महाराज के 18 वें आचार्य पदारोहण दिवस पर हुआ आयोजन तेरह परिवारों ने की गुरु पूजन

0
3

जैनाचार्य विनीत सागर महाराज के 18 वें आचार्य पदारोहण दिवस पर हुआ आयोजन
तेरह परिवारों ने की गुरु पूजन
सकल दिगंबर जैन समाज कामवन कामां द्वारा विजय मती त्यागी आश्रम में विराजमान दिगंबर जैन आचार्य विनीत सागर महाराज का 18 वां आचार्य पदारोहण दिवस एवं मुनि अर्पण सागर महाराज का प्रथम दीक्षा दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया।
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन लहसरिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जैन समाज समिति द्वारा चित्र अनावरण एवं शिखर चंद, चंद्र कुमार जैन बड़जात्या परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जैनाचार्य विनीत सागर महाराज ने कहा कि वर्तमान कलीकाल में दीक्षा लेना तो सरल है किंतु उसको निभाना कांटों के ताज पहनने के समान है। उन्होंने कहा की वर्तमान युग भौतिकवादी युग है ऐसे में दिगंबर संतो की साधना और अति दुर्लभ हो जाती है।
जैन समाज के कोषाध्यक्ष मयंक जैन के अनुसार कार्यक्रम में संजय जैन बोलखेड़िया,मनीषा जैन,अंशु जैन,अल्का जैन,ब्रह्मचारी विशाल भैया,राकेश भैया व अन्य वक्ताओं ने विन्यांजलि प्रस्तुत की तो वहीं तेरह परिवारों द्वारा संगीत मय भक्ति के साथ गुरु पूजन कर स्वयं को कृतार्थ माना। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सर्राफ व संजय जैन बड़जात्या ने किया। इस अवसर पर 35 परिवारों द्वारा शास्त्र भेंट किये गए तो मुख्य शास्त्र भेंट व पाद प्रक्षालन विजय जैन अजय जैन रिशु जैन पंसारी परिवार व मुनि अपर्ण सागर महाराज के पाद प्रक्षालन रिंकू जैन बड़जात्या व अनिल जैन अगोनिया परिवार द्वारा किया गया। जाप्य माला अनूप जैन अनिल रामगढिय़ा, महेशचंद संजय जैन सर्राफ परिवार द्वारा भेंट की गई तो महाआरती अरविंद जैन मंजू जैन प्रीत विहार दिल्ली द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here