मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बराचार्य विद्यासागर महामुनिराज की प्रथम समाधि दिवस पर भारत सरकार ने स्मारक सिक्का जारी करने की अधिसूचना जारी की है ।
राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रसंत, संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का प्रथम समाधि दिवस 06 फरवरी को सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। पूज्य श्री की स्मृति में भारत सरकार द्वारा एक सौ रूपये मूल्य का धातु का स्मारक सिक्का ढाला जायेगा । वृताकार 44 मिलीमीटर के धातु के सिक्के में चांदी, तांबा, निखिल, जस्ता चतुर्थक धातु रहेगी । सिक्के के अग्रभाग पर मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह स्तंभ शीर्ष होगा । जिसके नीचे सत्य मेव जयते लेख उत्कीर्णित होगा । उसकी बाई परिधि पर देव नागरी लिपि में भारत शब्द और दाई परिधि पर अंग्रेजी में इंडिया शब्द होगा । सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रूपए का प्रतीक ₹ और अंतराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य 100 भी होगा ।
सिक्के के पृष्ठ भाग के मध्य में संत शिरोमणी दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महामुनिराज का चित्र होगा । चित्र के बाई तरफ कमंडल और दाई तरफ पीछी का चित्र होगा । सिक्के की ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि एवं अंग्रेजी में संत शिरोमणी दिगम्बराचार्य विद्यासागर महामुनिराज वर्णित होगा । आचार्य श्री के चित्र के नीचे अंतराष्ट्रीय अंकों में वर्ष 1946 – 2024 लिखा होगा ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha