जैनाचार्य 108 सविज्ञ सागर जी महाराज कलश स्थापना से तप साधना चल रही है

0
25

नैनवा 31 जुलाई बुधवार2024
जैनचार्य ने धर्म सभा को बताया‌
आज का मनुष्य धर्म से विपरीत दिशा की ओर दौड़ रहा है अपने आप को जैन कहता है जैन होने की परिभाषा जानता ही नहीं है जैन की पहचान महाराज ने बताया रात्रि का भोजन त्याग प्रतिदिन देव दर्शन करना *पानी छानकर पीना
इतना करने पर ही एक जैन की पहचान होती है आज का युवा विपरीत मार्ग पर दौड़ रहा है यह सब घर के माता-पिता के संस्कारों की कमी मुनि ने बताई
परम पूज्य चतुर्थ पत्ताधीश आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य जिनका वर्षा योग नैनवा में संपन्न हो रहा है मुनि 108 सविज्ञसागर महाराज द्वारा तपती हुई गर्मी के मौसम में कलश स्थापना 21 अगस्त से प्रतिदिन दो उपवास एक आहार नियमित चल रहा है यह त्याग की बहुत बड़ी महिमा है आपके मंगलमय प्रवचन के धर्म लाभ शांति वीर धर्मस्थल
‌ पर अपार भक्तों को लाभ मिल रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here