जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज उत्तरा सड़कों पर

0
141

नैनवा 20 जुलाई गुरुवार को संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आचार्य जैन संत काम कुमार नंदी मुनि की कर्नाटक में हुई 5 जुलाई को अपहरण कर बेरहमी से हत्या के विरोध में संपूर्ण समाज एवं आसपास के छोटे ग्रामीण गांव से आए जैन समाज के लोगों महिलाओं युवाओं वह युवतियों ने हाथों में बैनर लेकर चलती हुई धूप में न्याय की माग कर सड़कों पर उतर आये
जैन संतों की रक्षा करो हत्यारों फांसी दोजैन समाज कायर नहीं अहिंसा मय है
कोठिया जैन मंदिर से प्रारंभ हुई 2 किलोमीटर लंबी विशाल रैली गढ़ चौक बड़े मंदिर मालदेव चौक धपोला सदर बाजार होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक बस स्टैंड होकर उपखंड कार्यालय पहुंचा वहां पर समाज के एडवोकेट देवेंद्र जैन नरेंद्र शास्त्री सतीश सेठी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं विश्व हिंदू परिषद ने भी घटना की निंदा की गई

इन समाज के अद्भुत नागरिकों ने मौजूदा सरकार की भरसक निंदा की एवं अपने ज्ञापन में अति शीघ्र ही दरिंदों को गिरफ्तार कर फांसी की मांग की जैन समाज कायर व कमजोर नहीं भगवान महावीर के आदर्शों पर अहिंसा में धर्म का पालन करने वाला एक पहला समाज बताया है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता निरमा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here