जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्मभूमि अयोध्या में देश की सर्वोच्च साध्वी आर्यिका रत्न 105 ज्ञानमती माताजी के पावन सानिध्य में 30 अप्रैल से 7 मई 2023 तक होने वाले तीर्थंकर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवंमहामस्तकाभिषेक महोत्सव को लेकर कार्यक्रम के संयोजक फागी निवासी विरेन्द्र जैन की अगुवाई में जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देश की सर्वोच्च संसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को कोटा स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर समारोह में आने हेतु उनको आमंत्रित किया , जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त प्रतिनिधि मंडल में कार्यक्रम के संयोजक फागी निवासी वीरेंद्र जैन की अगुवाई में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन, प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप जैन,जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री राकेश चपलमन, सकल जैन समाज कोटा के प्रशासनिक मंत्री कपिल जैन, राजेश जैन बंटी, हेमंत निर्खी, इंद्र जैन गोधा, जैन पत्रकार महासंघ के जिला संयोजक पारस जैन, तथा कोटा जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान