जैन तीर्थों की रक्षार्थ 02 नवंबर को विशाल जैन पथ संचलन

0
1

रात्रि को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

शिवपुरी (मनोज जैन नायक) मध्य प्रदेश की धर्म नगरी शिवपुरी में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव के अवसर पर शिवपुरी की सकल जैन समाज एवं समस्त जैन संगठन के द्वारा जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए भारत में प्रथम बार जैन पथ संचलन का आयोजन 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे किया जा रहा है । जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देश भर से जैन साधर्मीजन सहभागिता करेंगे।
पथ संचलन के संयोजक महेंद्र जैन भैय्यन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पथ संचलन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन छत्री मन्दिर शिवपुरी से प्रारम्भ होगा, यह पथ संचलन यहाँ से चलकर राजेश्वरी रोड़,अग्रसेन चौक,भगवान् महावीर स्वामी कीर्ति स्तंभ चौक,कोतवाली रोड़,कस्टम गेट,सदर बाजार,गाँधी चौक एवं माधव चौक शिवपुरी होकर श्री छत्री जैन मन्दिर शिवपुरी पर आयेगा। यहाँ पर मेरी भावना एवं राष्ट्रीय गान के साथ पथ संचलन का समापन होगा। तदुपरांत जैन समाज शिवपुरी एवं जैन संगठनों के द्वारा तीर्थ रक्षा के लिए समर्पित, श्री सम्मेद शिखर जी जन आंदोलन के प्रणेता एवं गिरनार जी तीर्थ रक्षा के लिए दिल्ली से गिरनार जी तक 2200 किलो मीटर की 101 दिवसीय पद यात्रा निकालने वाले विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन दिल्ली का सामूहिक रूप से अभिनंदन किया जायेगा।*
इस अवसर पर रात्रि में 8 बजे से श्री छत्री मन्दिर के बाहर गुरुद्वारा रोड़ पर भारत के सुप्रसिद्ध वीर रस के के युवा कवि श्री सजल जैन के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश भर में विख्यात कवि संजय सिंह बाबूजी (एक बात पूछती हूँ बताओ ना बाबू जी- गीत फेम),अनेकांत जैन आदित्य,हास्य कवि कामता माखन,एवं श्रृंगार रस की कवियत्री प्रियंका मिश्रा सहभागिता करेंगे।
श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान के आयोजक सौधर्मइंद्र हिर्देश जैन एवं पथ संचलन के संयोजक महेंद्र जैन भैयन ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य जैन तीर्थंकरों की मोक्ष स्थल शिखर जी व गिरनार जी सहित सभी जैन तीर्थों के प्रति सकल समाज को जागृत करते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और पुरातत्व विभाग से संरक्षण की मांग करना है।
*समस्त आयोजकगण संगठनों ने सकल जैन समाज, समस्त महिला मण्डल एवं विशेषकर युवाओं से पथ संचलन में उपस्थित होकर पुण्यार्जन करने के निवेदन के साथ जानकारी दी कि पथ संचलन में सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता के लिए अनशन आंदोलन और दिल्ली से गिरनार जी तक 101 दिन में 2200 किमी लंबी पद यात्रा नेतृत्वकर्ता विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन मुख्य अतिथि होंगे और संगठन की इंदौर शाखा के अध्यक्ष श्री मयंक जैन विशिष्ट अतिथि होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here