जैन तीर्थ टिकटोली में महामस्तकाभिषेक एवम वार्षिक मेला 01 जनवरी को

0
184

15 दिसंबर को टिकटोली में होगी समाज की बैठक

मुरैना (मनोज जैन नायक) श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन 01 जनवरी को होने जा रहा है ।
टिकटौली अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 52 किलोमीटर एवम जोरा से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर शांतिप्रिय सुरभ्य वातावरण में अति प्राचीन विशाल एवम भव्य जैन मंदिर स्थापित है । प्राचीन शिलालेखों एवम ग्रंथों के अनुसार उक्त जैन तीर्थ लगभग 1000 वर्ष पुराना प्रतीत होता है । उक्त जैन मंदिर में जैन धर्म के सोलहवे तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ जी की मनमोहक खड़गासन प्रतिमा के साथ साथ अन्य जैन तीर्थंकरों की अति प्राचीन प्रतिमायें स्थापित हैं। उक्त जैन मंदिर एक विशाल पहाड़ी की तलहटी में बना हुआ है ।
जैन मंदिर के बाजू में विशाल एवम भव्य प्राकृतिक झरना बना हुआ है, को बरसात के समय लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है । मंदिर के नजदीक ही एक पानी का चमत्कारिक कुंड भी बना हुआ है । उक्त कुंड में वर्ष भर पानी बना रहता है, वह कभी सूखता ही नहीं हैं ।
अभी हाल ही में सन 2022 में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री अजीत सागर जी महाराज का चातुर्मास हुआ था । पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से विशाल एवं भव्य नवीन जिनालय का निर्माण कार्य चल रहा है । वर्तमान में तलहटी से 26 फुट की ऊंचाई लेकर 115 फुट लम्बा और 74 फुट चौड़ा पाषाण की शिलाओ से फाउंडेशन का निर्माण हो चुका है । जिसपर बंशी पहाड़ के लाल पत्थर से 84 गुणा 60 फुट का भव्य जिन मंदिर का निर्माण होना प्रस्तावित है । इसके साथ ही क्षेत्र पर अनेकों निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष में क्षेत्र पर 01 जनवरी को वार्षिक मेला एवम भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है । इस अवसर पर श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन, श्री शांतिनाथ विधान, श्री जी की भव्य शोभा यात्रा एवम महामस्तकाभिषेक के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होगें । महोत्सव की तैयारियों हेतु 15 दिसंबर को टिकटोली में समिति एवम भक्तगणों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें यातायात, भोजन एवम आवास संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा । सहयोगी संस्थाओं के रूप में अतिशय मित्र मंडल जौरा, यंग दिगंबर फाउंडेशन मुरैन, जैन मित्र मंडल मुरैना, जैन नवयुवक मंडल मुरार, सद्भावना सहयोग ग्रुप मुरैना, श्रमण सेवा समूह मुरैना अपनी सेवाए प्रदान करेंगे ।
श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु मुरेना, जोरा, अम्बाह, ग्वालियर सहित अनेकों स्थान पर बसों की व्यवस्था रखी गई है । पधारे हुए सभी बंधुओं के आवास एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था क्षेत्र कमेटी की ओर से की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here