मुरैना/सोनागिर (मनोज जैन नायक) जैन समुदाय के तीर्थ स्थल सोनागिर (दतिया) में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज 08 सितंबर से होने जा रहा है ।
ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर जैन धर्मांवलियों का एक बड़ा उपासना स्थल है । जहां प्रतिवर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष से दर्शनार्थी आते रहते हैं। कोरोना काल से पहिले सोनागिर में दोनों तरफ से पैसेंजर, अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों के स्थाई स्टॉपेज थे । लेकिन कोरोना काल के बाद सोनागिर में अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस एवं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे । एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज बंद हो जाने के कारण दर्शनार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था ।
सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी के महामंत्री बालचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनागिर में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब जाकर स्वीकार हुई है ।
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन क्र. 18237/18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का स्टॉपेज सोनागिर में 08 सितम्बर से किया जा रहा है। अभी हाल फिलहाल यह स्टॉपेज 6 माह के लिए सुनिश्चित किया गया है । यदि 6 माह तक प्रतिदिन 5 यात्रियों की आवक जावक आवश्यक रूप से होगी तो इसका स्टॉपेज स्थाई कर दिया जाएगा । प्रतिदिन 5 सवारियों की आवक जाबक नहीं हुई तो 6 माह बाद स्टॉपेज बंद कर दिया जाएगा ।
सोनागिर कमेटी ने सभी जैन बंधुओं से अपील की है कि ट्रेन के स्टॉपेज का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए प्रतिदिन 5 यात्रियों का आना जाना सुनिश्चित करें । यात्रा के समय टिकट सोनागिर स्टेशन का ही लें, आगे पीछे के स्टेशन का नही लें ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha