जैन तीर्थ सोनागिर में 28 दिस. को होगा जैसवाल जैन प्रतिभाओं का महाकुंभ
ग्वालियर – चम्बल संभाग की सैकड़ों प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन समाज की होनहार उभरती हुई प्रतिभाओं का महाकुंभ जैन तीर्थ सोनागिर में 28 दिसंबर को होने जा रहा है ।
सेवा न्यास परिवार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिवर्ष अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के होनहार प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को एक भव्य एवं विशाल समारोह में सम्मानित किया जाता है ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा एवम महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन समाज की प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु नवमा प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन 28 दिसंबर जैन तीर्थ सोनागिर में होने जा रहा है । उक्त सम्मान समारोह में अजमेर, आगरा, अम्बाह, दिल्ली, मुरेना, ग्वालियर, गोहद, डबरा, धौलपुर, राजाखेड़ा, शमशाबाद, भोपाल, इंदौर, कोलकाता सहित देशभर से चयनित 500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों का बहुमान किया जायेगा। इस भव्य आयोजन में देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ 3 सजातीय प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप, सोने की गिन्नी, सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभाओं को सोने की गिन्नी, अन्य प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक के साथ साथ स्मृति चिन्ह, बैग, छल्ला, पैन, डायरी, बहुरंगी परिचय स्मारिका सहित अनेकों उपहार प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान के राष्ट्रीय संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, सुरेश जैन दिल्ली, रुपेश जैन दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10 एवम कक्षा 12 में 85% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने, किसी भी प्रान्त में मेरिट लिस्ट में नाम आने पर, इस वर्ष CA, CS या ICWA बनने पर, आई आई टी, क्लेट, आई आई एम, G.MAT मेडिकल की किसी भी परीक्षा द्वारा एडमिशन होने पर, किसी भी ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में विशेष योग्यता आने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रशासकीय एवं शासकीय सेवाओं में चयन होने पर, मेडिकल कॉलेज में पी जी में चयन होने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कोई भी उपलब्धि जैसे खेल, शिक्षा और कोई भी पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त करने पर, ऐसी सभी प्रतिभाओं को विशाल एवम भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है। सम्मान के लिए चयनित प्रतिभाशाली बच्चों और उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को रेलवे शयनयान का मार्ग व्यय भी प्रदान किया जाता है। सभी के आवास एवम भोजनादि की सभी व्यवस्थाएँ आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।

















