भगवान श्री पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लड्डू चढ़ेगा भूगर्भ से प्रकट श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान को
पलवल, 30 जुलाई 2025 —
श्री पार्श्व पद्मावती धाम, पलवल में 31 जुलाई को श्रावण शुक्ला दशमी के पावन अवसर पर भगवान श्री पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर को और भी अधिक दिव्यता प्रदान करते हुए, तीर्थ में विराजमान भूगर्भ से अवतरित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान को श्रद्धापूर्वक निर्वाण लड्डू अर्पित किया जाएगा।
यह आयोजन जैन समाज के लिए अत्यंत भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं पुण्यप्रद अवसर है। मोक्ष कल्याणक जैसे महान पर्व पर भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाने की परंपरा चिरकाल से चली आ रही है, जो जीवों को मोक्षमार्ग की प्रेरणा देती है और श्रद्धा को दृढ़ करती है।
नितिन जैन, संयोजक — श्री पार्श्व पद्मावती धाम, पलवल ने बताया कि —
“श्रद्धा जब शुद्ध होती है, तो साधना सिद्धि का रूप ले लेती है। चिंतामणि पार्श्व प्रभु की महिमा ही ऐसी है कि जो सच्चे भाव से पुकारता है, उसकी हर चिंता हरते हैं। यह निर्वाण लड्डू अर्पण न केवल भक्ति की अभिव्यक्ति है, बल्कि आत्मशुद्धि का एक अमूल्य माध्यम भी है।”
सभी श्रद्धालु बंधुओं से निवेदन है कि इस पुण्य अवसर पर सपरिवार पधारकर प्रभु के दर्शन एवं पूजन का लाभ लें और मोक्षमार्ग की अनुभूति करें।
सम्पर्क:
नितिन जैन
संयोजक — जैन तीर्थ श्री पार्श्व पद्मावती धाम, पलवल (हरियाणा)
मोबाइल : 9215635871
ईमेल : nitinpwl@gmail.com