बकस्वाहा / – तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुविख्यात पारसनाथ भगवान की समवशरण व दिव्य देशना से पवित्र जैन तीर्थ श्री 1008 दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का 2801वां निर्वाण महोत्सव पर महामस्तकाभिषेक एवं निर्वाण लाडू समर्पण, शपथ समारोह , वृक्षारोपण सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन मोक्ष सप्तमी 11 अगस्त 2024 रविवार को किया जा रहा है ।
जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन “रागी” ने विज्ञप्ति में बताया कि प्रातःकाल 7 से 10 बजे तक भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, 10.30 बजे निर्वाणकांड पाठ व निर्वाण लाडू समर्पण जिसमें तीर्थंकर पार्श्वनाथ के 23 विशेष निर्वाण लाडू तथा 2801 सामान्य लाडू एवं दीपक समर्पित किये जायेंगे , विशेष व सामान्य लाडू समर्पित करने बालों को स्मृति स्वरूप आकर्षक अष्टधातु का दीपक प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर आयोजित लाडू सजाओं प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
भोजन उपरांत दोपहर 1 बजे वृहद वृक्षारोपण समारोह और मध्यान्ह 2.30 बजे न्यास/ट्रस्ट द्वारा मनोनीत प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का शपथ समारोह सम्पन्न होगा।
न्यायायिक , प्रशासनिक , विद्वान व जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित
इस पावन अवसर पर श्री जयंत मलैया विधायक दमोह व पूर्व वित्त मंत्री मप्र शासन, सांसद श्री राहुल सिंह, श्री शैलेंद्र जैन विधायक सागर , सुश्री रामसिया भारती विधायक बड़ामलहरा , श्री लोधी विधायक बण्डा , श्री अनिल जैन विधायक निवाडी तथा माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश मिश्रा नमिता मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली , न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन भोपाल , जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में श्री सुवोध जैन, श्रीमती ममता श्री सुनील जैन खण्डवा, श्री सुनील ममता जैन मंडलेश्वर, श्री सुनील पारुल जैन ग्वालियर, श्री अनिल भरतेश सुहाने रायसेन, डा. कुलदीप जैन नीमच, श्री अरविंद जैन छतरपुर , अतिरिक्त न्यायाधीश श्री राकेश जैन इंदौर, न्यायाधीश श्री अभिषेक दीक्षित बकस्वाहा, श्री मृदुल जैन बीना,श्री ऋषभ सिंघई अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग दमोह, श्री पवन जैन डिप्टी कमिश्नर सागर, कलेक्टर श्री संदीप जीआर छतरपुर, श्री आगम जैन आईपीएस एसपी छतरपुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, सुश्री समीक्षा जैन,आयुष जैन,एटीओ संदीप जैन, एसडीओपी शशांक जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं आनंद जैन लक्ष्मी एंपोरियम जबलपुर , निर्मल चंद्र जैन लोहा वाले जबलपुर ,सेठ गुलाबचंद जैन सुभाष ट्रांसपोर्ट सागर, अशोक जैन मुख्य महाप्रबंधक मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल, प्रकाश जैन सानोधा वाले सागर सहित अनेक विद्वानों, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जैन तीर्थ नैनागिरि की कमेटी ने सभी से आह्वान किया है कि इस मौके पर सपरिवार पधारकर पुण्यार्जन करें ।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र