*जैन सोशल ग्रुप पिंकसिटी जयपुर ने 2025-2027 के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की*

0
3

फागी संवाददाता

विश्व मे समग्र जैन समुदाय की सबसे बड़ी संस्था “जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन” की जयपुर शहर मे वर्तमान मे कार्यरत 50 शाखाओं के साथ वर्ष 1993 मे संस्थापित प्रथम शाखा “जैन सोश्यल ग्रुप पिंकसिटी जयपुर” ने वर्ष 2025-2027 के कार्यकाल के लिए प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित और नामांकित पदाधिकारियों की घोषणा की है। अध्यक्ष इंजी. अखिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष इंजी. विनोद जैन, सचिव सीए कमल कुमार जैन, संयुक्त सचिव सीए गरिमा डिग्गीवाल, कोषाध्यक्ष इंजी. आकाश जैन चुने गए है! नवगठित कमेटी मे निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नूपुर कासलीवाल , संस्थापक अध्यक्ष इंजी. राकेश कुमार जैन व नामांकित पूर्व अध्यक्षों में सीए राकेश तोतुका, सीए प्रदीप कुमार जैन और श्री ललित जैन शामिल हैं।
चुनाव अधिकारी इंजी. तेज प्रकाश जैन ने बताया कि, कार्यकारिणी सदस्यों में इंजी. हिमांशु जैन, श्रीमती लक्ष्मी जैन, श्री प्रणव जैन, श्रीमती राजरानी जैन, डॉ. सुनीता जैन और श्रीमती सुनीता जैन निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
……………………………..
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here