जैन सोशल ग्रुप गोल्ड ने किया फन एंजॉय प्रोग्राम

0
1

सादर प्रकाशनार्थ

जैन सोशल ग्रुप गोल्ड ने किया फन एंजॉय प्रोग्राम

मनाया मदर्स डे का सेलिब्रेशन

जयपुर। जैन सोशल ग्रुप गोल्ड ने इस नए सत्र का पहला फन एंजॉय प्रोग्राम मानसरोवर एक्सटेंशन क्षेत्र में स्थित फनबर्ग एंटरटेनमेंट वैन्यू पर किया। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोधा, अध्यक्ष राजकुमार बेद और सचिव मनीष चांदवाड़ ने बताया कि सदस्यों ने इस पूरे आयोजन में कई तरह से खूब एंजॉय किया , आते ही अल्पाहार के साथ साथ रील बनाने के गेम्स में खूब मस्ती की। ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र पाटनी और कोषाध्यक्ष भरत जैन ने बताया कि फनबर्ग के गेम जोन में छोटे से लेकर बड़ों तक के विभिन्न प्रकार के गेम्स में सभी ने खूब फन एंजॉय किया। कब दोपहर से शाम हो गई पता ही नहीं चला, शाम के खाने के बाद मदर्स डे पर शानदार सेलिब्रेशन किया गया। इस दौरान सारी महिलाओं और उनके बच्चों ने केक काट कर सेलिब्रेट किया। साथ ही मदर्स डे के गानों पर मां और बच्चों ने गाने गाए, डांस किया। इस दौरान राकेश गोधा ने संचालन करते हुए मां और बच्चों के जुड़ाव को बताया। खाने के साथ साथ योगेश गोधा, गीत जैन सुपुत्र प्रसिद्ध गायक दंपति गौरव दीपशिखा जैन और राकेश गोधा ने कराओके पर फिल्मी गीत प्रस्तुत कर माहौल को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर आयुष जैन सुपुत्र मनीष आरती चांदवाड़ को जन्मदिन की बधाई दी गई। कार्यक्रम में नए सदस्यों का स्वागत सत्कार किया। बाद में सरिता गोधा ने बड़ी ही रोचकता से हाऊजी खिलाया। अंत में सभी का आभार प्रकट किया।
प्रेषक राज कुमार जैन अजमेरा,कोडरमा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here