जयपुर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ मानसरोवर संभाग द्वारा विगत पांच वर्षों से निकाली जा रही मासिक बाड़ा पदमपुरा बस यात्रा के अंतर्गत रविवार को प्रातः 7 बजे वरुण पथ, मानसरोवर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से बाड़ा पदमपुरा की बस यात्रा का आयोजन किया गया, इस यात्रा के अंतर्गत निवाई के पास भारत गौरव, गणिनी आर्यिका रत्न विज्ञाश्री माताजी की मंगल प्रेरणा से निर्माधीन सहस्त्रकुट विज्ञातीर्थ गुंसी जिनालय और पूज्य माताजी के भी दर्शन लाभ प्राप्त किए।
मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने बताया की यात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे वरुण पथ, मानसरोवर से किया गया था, जिसमें सर्व प्रथम अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पदमप्रभ के दर्शन किए, चालीसा का गुणगान किया और महामंगल आरती की गई, इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में विराजमान आचार्य चैत्य सागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद यात्रा ने पदमपुरा से प्रातः 10 बजे निवाई के लिए प्रस्थान किया, लगभग 11 बजे यात्रा सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ गुंसी जिनालय पहुंची जहां भक्तों ने जिनालय के दर्शन और आरती की, इसके पश्चात जिनालय में विराजमान गणिनी आर्यिका रत्न विज्ञाश्री माताजी को श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ के पदाधिकारियों ने माताजी के सानिध्य ने श्रीजी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। यात्रा के दौरान संयोजक सुदर्शन पाटनी, रवि जैन, एकता संघ पदाधिकारी हर्षित गोधा, हर्षित जैन, शशांक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। अगले महीने के प्रथम रविवार 5 नवंबर को मासिक पदमपुरा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही दीपावली के पाद अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की बस यात्रा का आयोजन किया जायेगा।