जैन स्कूल तिनसी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

0
89

दलपतपुर / – निकटवर्ती ग्राम तिनसी के एसएसके जैन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थापक व परम संरक्षक न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन , सुरेश जैन आईएएस भोपाल की विशेष उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पूर्णचंद्र जैन बण्डा की अध्यक्षता तथा विधायक प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी लाखन सिंह लम्बरदार बण्डा व अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक वेषभूषा के साथ प्रस्तुत सरस्वती वंदना, बुंदेली स्वागत गीत , रामजी की निकली सवारी , सबसे पहिले लूंगा मम्मी डैडी का नाम आदि गीत संगीत नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर गत वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठा जैन सीईओ जनपद पंचायत , विनोद जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल , एमपी आठिया संकुल प्राचार्य , सरपंच रघुनाथ सिंह, सरपंच मुकेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक ठेकेदार बण्डा,मोती लाल सांधेलिया , हरिनारायण गोस्वामी, खिलान सिंह धुरमार , पुष्पेन्द्र राठौर, महेंद्र सिंह महूना,रामेस्वर पटेरिया दलपतपुर आदि विशिष्ट अतिथि के साथ ही गणमान्य नागरिक अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही । अतिथि वक्ताओं ने सभी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के मूल मंत्र दिए और अभिभावकों को बच्चों के सतत सहयोग की अपील करते हुए सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।विद्यालय अध्यक्ष सत्येन्द्र लोहिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन सांधेलिया एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश रागी बकस्वाहा एवं विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को बताते हुए आभार प्रदर्शन प्राचार्य सुमतिप्रकाश जैन ने किया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here