जैन संत विद्यासागर विन्यांजली सभा 25 को अग्रसेन पार्क में सर्व समुदाय के लोग होगे शामिल

0
161

मुरेना (मनोज जैन नायक) जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की वृहद स्तरीय विन्यांजली सभा 25 फरवरी को अग्रसेन पार्क में होगी ।
बड़ा जैन मंदिर कमेटी मुरेना के मंत्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन समाज के सर्वोच्च संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज रविवार 18 फरवरी को जैन तीर्थ चंद्रगीरी पर्वत डोगरगढ (छत्तिसगण) में संल्लेखना समाधि लेकर ब्रह्मलीन हो गये ।
पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विद्यासागर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन लोककल्याणकारी कार्यों के लिए समर्पित कर दिया । आपने जैनेश्वरी दीक्षा के उपरांत अहिंसा का प्रचार प्रसार करते हुए जीवदया, शिक्षा, चिकित्सा, शाकाहार, गोसेवा का उपदेश दिया । सर्व धर्मो एवम समुदायों के लोग आचार्य श्री के चरणों में नमन करते थे ।
पूज्य गुरुदेव को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रविवार 25 फरवरी को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक अग्रसेन पार्क मुरेना में विन्यांजली सभा रखी गई है । जिसमें सभी समुदाय के लोग सम्मिलित होकर आचार्य श्री को विन्यानली विन्यांजली देगें। उक्त विन्यांजली सभा में नगर के समस्त विद्वान, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, श्रष्ठिगण, समाजसेवी संगठन, अहिंसा प्रेमी, पत्रकार बंधु, मुनिभक्त समाज सादर आमंत्रित हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here