कोडरमा । आज प्रातः जैन संत गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य जैन संत मुनि श्री 108 विशल्यसागर जी का भव्य मंगल प्रवेश धर्म नगरी झुमरी तिलैया की पावन धरती पर हुआ।पूज्य जैन संत झारखंड सरकार के द्वारा राजकीय अतिथि घोषित है ,आज बायपास रोड में जैन समाज की सैकड़ो महिलाएं, बच्चे, पुरुष उनकी अगवानी के लिए पहुंचे, नगर भ्रमण में बैंड बाजा, जैन समाज के बच्चे धर्म ध्वज ,महिलायें मस्तक पर मंगल कलश के साथ चल रहे थे, मुनि श्री का मंगल प्रवेश को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी कैलाश चौधरी ने गुरुदेव की आरती की और चरण स्पर्श किया,
जैन समाज के द्वारा आज जैन मंदिर गली ओर चौराहा के सभी स्थानों को रंगोली से सजाया गया, सभी द्वार पर महिलाओं ने धार्मिक गतिविधि के साथ गुरुदेव की आरती और वंदना की, पुरुषों ने उनके चरण धोए ।बड़ा मंदिर पहुंचने पर महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्री आशा गंगवाल ने गुरुदेव के चरणों में श्री फल अर्पित कर स्वागत अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया, मंगल प्रवेश में बाहर से आये भक्तों को चरण पखारने का सौभाग्य मिला , सुप्रसिद्ध भजन गायक सुबोध-आशा गंगवाल ने अपने भक्ति भजनों से लोगों को आनंदित किया संगीत मय पूजा के द्वारा मुनि श्री 108 बिशल्य सागर जी के गुरुदेव आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी का आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री ने कहा कि गुरु ईश्वर का दूसरा रूप है संसार जगत के सभी सुखों की प्राप्ति गुरु के सत्संग में आने से ही होती है पूरे भारतवर्ष में पैदल भ्रमणकर धर्म प्रभावना मैं अपने गुरु विशुद्ध सागर जी के मार्ग निर्देशन पर ही उनके आशीर्वाद से कर रहा हूं गुरुदेव नेकहा कि हमने समाधिस्थ कुन्दकुन्द आवार्य को अपने नयनों से नहीं देखा आचार्य भगवत विशुद्धसागर की देख लो यदि वर्तमान के यदि कोई कुन्दकुन्द है तो वह बिशुद्धसागर है। गुरुदेव ने सम्पूर्ण समाज को आशीर्वाद देते हुए कहा कि झुमरी तिलैया की सम्पूर्ण समाज धर्म एवं गुरुओ के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति की अटूट पराकाष्टा से ओत प्रोत नजर आती है, और सभी उनके भक्ति में तत्पर होकर खूब भक्ति करते है इसलिए इसका नाम झुमरीतिलैया है जो भक्ति के सरोवर मे डुबकी लगाती रहती है।सभी लोगों को मेरा आशीर्वाद है, मौके पर कार्यक्रम के कोशाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, समाज के उप मंत्री नरेंद्र जैन झाझंरी, संचालन कर्ता सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, समाजसेवी सुरेश जैन झाझंरी, प्रदीप जैन छाबड़ा, अभिषेक जैन शास्त्री शामिल हुवे।साथ ही आज श्री जी का शांतिधारा का सौभाग्य अशोक विकाश ,लोकेश पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ। सभी जानकारी मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha