मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
श्री गोपाल दिगम्बर जैन सिद्धांत संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य चक्रेश जैन शास्त्री ने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भोपाल के तत्वावधान में 06 अगस्त से 12 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया । संस्कृत सप्ताह के तहत रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन संस्कृत दिवस के रूप में मनाया गया ।
संस्कृत सप्ताह के मध्य बक्ताओं ने संस्कृत भाषा को भारत राष्ट्र की आत्मा बताते हुए कहा कि यह न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, बल्कि संगणक के लिए भी सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है। वेद, शास्त्र, पुराण, उपनिषद तथा भारतीय संस्कृति के गहन अध्ययन एवं समझने हेतु संस्कृत का ज्ञान अति आवश्यक है।
मुरैना नगर के 125 वर्ष प्राचीन जैन संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिन 06 अगस्त को सभी को तिलक लगाकर व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रदान की । द्वितीय दिन कार्यकर्ताओं एवं छात्रों द्वारा दिनाचरण एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता, तृतीय दिन विविध सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक विषयों पर संस्कृत में व्याख्यान, चतुर्थ दिन श्रावणी उपाक्रम तथा वेद पूजन, वेद पाठ, पंचम दिवस विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संपर्क कर पत्राचार द्वारा संस्कृत शिक्षण की जानकारी, षष्ठम दिवस संस्कृत क्रीड़ोत्सव, संस्कृत प्रतियोगिता एवं संस्कृत संध्या कार्यक्रम का आयोजन, अंतिम दिन 12 अगस्त को सप्तम दिवस विद्वानों के वक्तव्य पश्चात संस्कृत सप्ताह का समापन किया गया ।
संस्कृत सप्ताह 2025 के अंतर्गत पूरे सप्ताह 06 अगस्त से 12 अगस्त तक निरंतर सप्तम दिवस कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जैन संस्कृत विद्यालयों के सभी छात्रों ने समस्त कार्यक्रमों में बढ़चढकर भाग लिया ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha