जैन संस्कृति और तीर्थ सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन कल से दिल्ली में

0
2

जैन संस्कृति और तीर्थ सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन कल से दिल्ली में

आचार्य प्रज्ञसागरजी के सान्निध्य में होगा आयोजन, देशभर से 50 से अधिक विद्वान जुड़ेंगे

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2025:
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125वें स्थापना वर्ष (2026-27) के उपलक्ष्य में, श्री दिगंबर जैन सभा (रजि.), बाहुबली एन्क्लेव, दिल्ली में 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन में परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागरजी मुनिराज का सान्निध्य रहेगा।

आचार्य श्री ने कहा कि वर्तमान समय में जैन धर्म संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना और तीर्थों की सुरक्षा करना समाज की प्राथमिक आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को दिल्ली के प्राचीन जिनालयों का दर्शन कराया जाएगा और चार महत्त्वपूर्ण विषयों पर मौलिक आलेखों की वाचना होगी

1️⃣ जैन जनसंख्या में गिरावट और उसकी वृद्धि के उपाय।
2️⃣ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैन धर्म के अनुयायियों की संख्या कैसे बढ़े।
3️⃣ तीर्थों के लिए फंडिंग व स्व-जागरूकता योजनाएँ।
4️⃣ 124 वर्षों की उपलब्धियाँ और 125वें स्थापना वर्ष के लिए योजनाएँ व पत्रकारों की भूमिका।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन ने बताया कि श्रेष्ठ आलेख ‘तीर्थवंदना पत्रिका’ में प्रकाशित किए जाएंगे और पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

बाहुबली एन्क्लेव के अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि समाज इस तरह की जागरूकता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। प्रत्येक पत्रकार को ए4 के दो पृष्ठों पर मौलिक हस्तलिखित या टंकित आलेख प्रस्तुत करना होगा, जिसमें कहीं से कट-पेस्ट या एआई का उपयोग नहीं होना चाहिए।

अखिल भारतीय जैन पत्र सम्पादक संघ के अध्यक्ष जगदीश जी जैन (आगरा) और महामंत्री अखिल बंसल ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक विद्वान भाग लेंगे।

संगठन के प्रचार मंत्री जयेंद्र जैन ‘निप्पू चन्देरी’ ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल जैन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा, बल्कि पत्रकारों को धर्म-संरक्षण और तीर्थ सुरक्षा की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान मीडिया युग में जैन संस्कृति की प्रामाणिक जानकारी और उसके मूल्यों का प्रसार आवश्यक है, ताकि नई पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास और परंपराओं से जुड़ी रहे।

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन धर्म, समाज और मीडिया—तीनों के बीच समन्वय स्थापित करने की एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे जैन संस्कृति की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर पर और प्रखर रूप में गूंजेगी। प्रस्तुति
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा 9414764980
📞 संपर्क:
जगदीश जैन (आगरा) – 7668255981
अखिल बंसल – 992655786
चैनल महालक्ष्मी – 9910690825

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here