राजेश जैन दद्दू
उज्जैन
दिगंबर जैन समाज की 125 वर्ष प्राचीन संस्था दिगंबर जैन मालवा प्रांतिक सभा बड़नगर के द्वारा स्थापित जैन संग्रहालय जयसिंहपुरा उज्जैन में आज श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शताब्दी देशनाचार्य पट्टाचार्य परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्धसागरजी महाराज ससंघ का संग्रहालय में मंगल प्रवेश हुआ । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जैन संग्रहालय के ट्रस्टी अमित कासलीवाल ने आचार्य श्री को संग्रहालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जैन रत्न स्व. प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल के विशेष प्रयासों से निर्मित यह जैन संग्रहालय पूरे देश भर में एकमात्र अनूठा संग्रहालय है । यहां देशभर से एकत्रित की हुई करीब 600 प्राचीन कालीन जैन मूर्तियां स्थापित है ।
आचार्य संसघ ने संग्रहालय को निहारते हुए बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और इस संस्था के सभी पदाधिकारियो एवं ट्रस्टियों को आशीर्वाद दिया। आभार अनिल गंगवाल ने माना।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha