जैन संस्कार शिविर का आयोजन

0
5

लखनादोंन _
(जैन संस्कार शिविर का आयोजन)

बदलते युग में धर्म और संस्कारों से दूर होते बच्चों , युवाओं और सभी वर्ग के लोगों की संस्कारों से जोड़ने और संस्कृति तथा श्रमण परम्परा की रक्षा की भावना रखते हुए श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर के तत्वावधान में व सकल दिगम्बर जैन समाज लखनादौन के भावनार्थ दिनाँक 11 मई से 19 मई तक लखनादौन के जैन मंदिर में में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं को व समाज को ” सम्पत्ति से पहले संस्कार ” और ” दूरवाणी से जिनवाणी की ओर ” लाना है ।

इस शिविर में साँगानेर से पधारे पण्डित श्री जिन्मय जैन शास्त्री व उद्देश्य जी शास्त्री जी के द्वारा कक्षाओं का आयोजन हो रहा है । जिसमें प्रातःकाल 6 बजे से 7 बजे तक रत्नकरण्डक श्रावकाचार जी ग्रन्थ की कक्षा होती है , जिसमे सभी उत्साह के साथ उपस्थित होते हैं इसके तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक व बच्चों के साथ पूजन होती है ।

दोपहर में 3 बजे से 4 बजे तक द्रव्य संग्रह ग्रंथ की कक्षा होती है ।

शाम को 7 बजे से 8 बजे तक उद्देश्य जी के द्वारा बच्चों की धार्मिक, नैतिक कक्षा होती है और 8 बजे से 9 बजे तक जिन्मय जी शास्त्री द्वारा स्वाध्याय कराया जाता है जिसमे अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं । शिविर के प्रथम दिन मंगल कलश की स्थापना की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here