“जैन समाज संस्कृति, सेवा और करुणा का प्रतीक” — राज्यपाल

0
1

जैन समाज संस्कृति सेवा और करुणा का प्रतीक _राज्यपाल अखिल भारतवर्षीय जैन महिला परिषद – तेलंगाना द्वारा “सरोवर झंकार” का भव्य आयोजन तेलंगाना के राज्यपाल श्री जिष्णु देव वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न

हैदराबाद/
अखिल भारतवर्षीय जैन महिला परिषद – तेलंगाना के तत्वावधान में मदीनागुड़ा स्थित माय होम ज्वेल परिसर में “सरोवर झंकार” कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 9नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर महिला परिषद प्रांतीय अधिवेशन, अलंकरण समारोह एवं संगीतमय जैन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक श्री अजीत जैन ने भक्तिरस एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं।
“जैन समाज संस्कृति, सेवा और करुणा का प्रतीक” — राज्यपाल

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तेलंगाना के राज्यपाल माननीय श्री जिष्णु देव जी वर्मा ने कहा कि
“जैन समाज के मानवीय मूल्य, संस्कृति, सेवा और प्रेरक नेतृत्व समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। परिषद द्वारा देशभर में हजारों से अधिक सदस्यों को सामाजिक सेवा से जोड़ना अनुकरणीय है। स्वच्छता, पोषण, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और मानव सहयोग—ये सभी कार्य जैन समाज की पहचान हैं। भगवान महावीर का संदेश सिखाता है कि जहाँ अहिंसा है, वहाँ संघर्ष नहीं होता। सत्य, करुणा और एकता—यही जैन समाज के मूल मूल्य हैं।”

“संख्या में छोटा, लेकिन योगदान महान” — सांसद
संसद सदस्य श्री कोंडा विश्वेश्वर जी रेड्डी ने कहा कि—
“जैन समाज भले ही संख्या में छोटा है, परंतु उसका योगदान राष्ट्र की आत्मा के समान महान है। जैन समाज सदैव अहिंसा, अनुशासन और सत्य के मूल्यों से समाज का मार्गदर्शन करता रहा है। महिला परिषद द्वारा समाज सेवा और संस्कारों के संरक्षण में किए जा रहे कार्य अत्यंत प्रशंसनीय हैं।”
समारोह में तेलंगाना राज्यपाल श्री जिष्णु देव वर्मा, चेवल्ला से सांसद श्री कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, तथा अपोलो हॉस्पिटल समूह की प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही जैन समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं विभिन्न ट्रस्टों—आगापुरा, कुलचराम, JITO आदि—के अध्यक्षगण, भाजपा नेता श्री रवि यादव, कोयला एवं खनिज सलाहकार श्री सुरेश शर्मा, लैंससॉफ्ट संस्थापक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, आदर्श समूह संस्थापक श्री राजेश अग्रवाल, श्री नरेंद्र पहाड़े, श्री महेन्द्र काला, श्री सुमेर चन्द्र पंड्या, यशोदा अस्पताल के डॉ. जितेन्द्र जैन, लायंस क्लब चेयरमैन श्री एन.एम. राव, वैशाली नगर एसोसिएशन से श्री डीवीएसएस शास्त्री, श्री के. नारायण राव, श्री वी. सेशी प्रसाद, तथा माय होम ज्वेल एसोसिएशन से श्री राजा, श्री शिवा व श्री सुधीर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों का स्वागत परिषद की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शिल्पा नवनीत जैन द्वारा किया गया। DJCHC परिवार के नन्हे सदस्यों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ् देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री संदर्भ सिंघई ने कुशलतापूर्वक किया।

परिषद की प्रीति जैन, कृष्णा जैन, अनुभा जैन, शुभा जैन, रेखा जैन, रीता जैन, प्रियंका जैन, रेनु शाह, श्वेता जैन, विनिता जैन, निकिता हिरावत, रचना जैन, प्रीति जैन, नीता जैन, दिव्यानी जैन—ने मुख्य आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
केंद्रीय अध्यक्ष निर्मला जैन, केंद्रीय महामंत्री प्रभा जैन, तथा केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरला सामरिया की प्रेरणा और सहयोग भी सराहनीय रहा।

विभिन्न टीमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

तेलंगाना महिला परिषद की शाखाओं—अपराजिता टीम (खम्मम), आगम टीम (निजामाबाद), सोहम टीम (गारला), अर्हम टीम (डोर्नेकाल), सरोवर टीम (हाईटेक सिटी)—ने बैनर प्रेज़ेंटेशन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण और राष्ट्रीय गान से हुई। इसके पश्चात श्री अजीत जैन की संगीतमय भक्ति एवं राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।

पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

समापन सत्र में मुख्य अतिथियों को मोमेंटो भेंट किए गए। परिषद की महिलाओं एवं परिषद से जुड़े परिवारों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
अंत में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा जैन ने सभी अतिथियों एवं समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

“सरोवर झंकार” कार्यक्रम संपूर्ण हैदराबाद जैन समाज की एकता, संस्कृति और नारी शक्ति को प्रदर्शित करने वाला अविस्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ। इस अधिवेशन ने जैन परंपरा, सामाजिक सहयोग और सामुदायिक गौरव को एक पावन मंच पर संगठित रूप से प्रस्तुत किया।
संलग्न चित्र समारोह अवसर के
प्रेषक
अनुपमा जैन
9826299568

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here