जैन समाज प्रतिभा हितार्थ का सम्मान

0
2

दिगंबर जैन समाज परतापुर की प्रतिभा और डडूका के भांजे हितार्थ जैन का दिगंबर जैन पाठशाला डडूका परिवार द्वारा रविवारीय पूजा के बाद अभिनंदन किया गया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने हितार्थ जैन का माल्यार्पण कर उपराणा ओढ़ा कर सम्मान किया।हितार्थ ने बच्चों को सफलता के कई गुर बताए जिसमे प्रमुख रूप से कड़ी मेहनत और अनुशासन तथा गुरु सम्मान को विशेष महत्व दिया। रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स में आई आई टी करने के बाद हितार्थ जैन का दिल्ली की सी डॉट कंपनी में साइंटिस्ट बी पद पर रिसर्च स्कॉलर के रूप मे पद स्थापन हुआ है जहां वो 01.08.25से ज्वाइन करेंगे। दिगंबर जैन पाठशाला डडूका परिवार की ओर से हितार्थ जैन को हार्दिक बधाई एवं अशेष विशेष शुभकामनाएं अर्पित की गई। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधान मंत्री रियल जैन, सांची जैन, कल्प जैन तथा मानवी जैन ने हितार्थ जैन से सफल होने के राज पूछे जिनका सटीक जवाब दिया। आयोजन संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार योगेश शाह ने व्यक्त किया। इस मौके पर हितार्थ ने बच्चों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here