हुब्बल्ली
वरुर स्थित नवग्रह तीर्थ पर राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 गुणधरनंदी महाराज, स्वस्तिश्री धर्म सेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी व अन्य पूज्य साधु भगवन्तो के दिव्य सानिध्य में 48 दिनों तक आयोजित भगवान पार्श्वनाथ जी के महा मस्तकाभिषेक समारोह, व सुमेरु पर्वत के उद्घाटन समारोह के दौरान अंतिम दिवस के समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत उपस्थित थे,
विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंदगोल विधायक एम आर पाटिल, हुबली सेंट्रल क्षेत्र के विधायक महेश टैंगिंकाई उपस्थित थे
वरुरु नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में आयोजित महामस्तकाभिषेक के समापन समारोह में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी तीर्थंकर का प्रतीकात्मक अभिषेक करने के बाद अपने संबोधन में डॉ सावंत ने कहा की आजादी के बाद पहली बार देश में तीर्थ स्थलों का विकास हो रहा है। साथ ही कहा की मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। 12 वर्ष में एक बार आने वाला महामस्तकाभिषेक विश्व के लिए एक आदर्श है। यहां बना सुमेरू पर्वत भी अतुलनीय है, और कहा की गोवा सरकार जैन तीर्थ स्थलों सहित सभी सनातन धर्म क्षेत्रों के विकास में भी शामिल है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में केदारनाथ और सोमनाथ सहित कई क्षेत्रों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है.
वरुर स्थित नवग्रह तीर्थ पर राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 गुणधरनंदी महाराज, स्वस्तिश्री धर्म सेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी व अन्य पूज्य साधु भगवन्तो के दिव्य सानिध्य में 48 दिनों तक आयोजित भगवान पार्श्वनाथ जी के महा मस्तकाभिषेक समारोह, व सुमेरु पर्वत के उद्घाटन समारोह के दौरान अंतिम दिवस के समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत उपस्थित थे,
विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंदगोल विधायक एम आर पाटिल, हुबली सेंट्रल क्षेत्र के विधायक महेश टैंगिंकाई उपस्थित थे
वरुरु नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में आयोजित महामस्तकाभिषेक के समापन समारोह में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी तीर्थंकर का प्रतीकात्मक अभिषेक करने के बाद अपने संबोधन में डॉ सावंत ने कहा की आजादी के बाद पहली बार देश में तीर्थ स्थलों का विकास हो रहा है। साथ ही कहा की मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। 12 वर्ष में एक बार आने वाला महामस्तकाभिषेक विश्व के लिए एक आदर्श है। यहां बना सुमेरू पर्वत भी अतुलनीय है, और कहा की गोवा सरकार जैन तीर्थ स्थलों सहित सभी सनातन धर्म क्षेत्रों के विकास में भी शामिल है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में केदारनाथ और सोमनाथ सहित कई क्षेत्रों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है.
इस अवसर पर डॉ सावंत ने आचार्य श्री गुणधरनंदी महाराज से गोवा पधारने का आग्रह किया और निवेदन किया की वो गोवा में पधारकर जनता को उपदेश देने के लिए आमंत्रित किया। अंत में सावंत ने कहा की जैन समाज एक मार्गदर्शक समाज है जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करती है।
विधायक महेश तेंगिनाकाई ने अपने उद्बोधन में कहा की आचार्य गुणधरनंदी महाराज जैन समाज के लिए एक निगम बोर्ड बनवाने के लिए सरकार से आग्रह कर रहे है और इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वादा किया है. वे इसे आगामी 3 महीनो में बोर्ड बनाने का वादा किया है, यदि कांग्रेस सरकार के दौरान यह वादा पूरा नहीं हुआ तो अगले तीन साल बाद भाजपा सरकार फिर से प्रदेश की सत्ता में आएगी। और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन साल बाद बीजेपी सत्ता में आएगी और हम समाज की मांग को पूरा करने का काम करेंगे.
आचार्य गुणधर नंदी महाराज, ने कहा कि चाहे मैं मरूं या रहूं मैं जैन निगम-मंडली के साथ मरूंगा। ये हमारा अधिकार है. सरकार ने तीन माह में निगम-बोर्ड बनाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो पचास हजार लोगों के साथ बैंगलोर में विधान सभा के सामने आमरण अनशन पर बैठने का संकल्प लेंगे. साथ ही कहा की विभिन्न भट्टारकों के नेतृत्व में आठ तारीख को ऐनापुर में आयोजित सम्मेलन में संघर्ष के आगे के निर्णय लिये जायेंगे., इसी अवसर पर आचार्य गुणधरनंदी महाराज ने गोवा में जैन मंदिर के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा के लिए गोवा के मुख्यमंत्री को बधाई देकर आभार जताया।
इस दौरान महामस्तकाभिषेक समिति के महामंत्री ने महेन्द्र सिंघी ने सभी मेहमानों का परिचय एवं स्वागत किया,
इस दौरान विधायक एमआर पाटिल, पूर्व विधायक संजय पाटिल ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर विद्याधर पाटिल, यंकन्नावरा, संतोष मुल्कीपाटिल, उदय हजारे, देवेंद्रप्पा कागेनवर और अन्य लोग उपस्थित थे
विधायक महेश तेंगिनाकाई ने अपने उद्बोधन में कहा की आचार्य गुणधरनंदी महाराज जैन समाज के लिए एक निगम बोर्ड बनवाने के लिए सरकार से आग्रह कर रहे है और इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वादा किया है. वे इसे आगामी 3 महीनो में बोर्ड बनाने का वादा किया है, यदि कांग्रेस सरकार के दौरान यह वादा पूरा नहीं हुआ तो अगले तीन साल बाद भाजपा सरकार फिर से प्रदेश की सत्ता में आएगी। और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन साल बाद बीजेपी सत्ता में आएगी और हम समाज की मांग को पूरा करने का काम करेंगे.
आचार्य गुणधर नंदी महाराज, ने कहा कि चाहे मैं मरूं या रहूं मैं जैन निगम-मंडली के साथ मरूंगा। ये हमारा अधिकार है. सरकार ने तीन माह में निगम-बोर्ड बनाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो पचास हजार लोगों के साथ बैंगलोर में विधान सभा के सामने आमरण अनशन पर बैठने का संकल्प लेंगे. साथ ही कहा की विभिन्न भट्टारकों के नेतृत्व में आठ तारीख को ऐनापुर में आयोजित सम्मेलन में संघर्ष के आगे के निर्णय लिये जायेंगे., इसी अवसर पर आचार्य गुणधरनंदी महाराज ने गोवा में जैन मंदिर के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा के लिए गोवा के मुख्यमंत्री को बधाई देकर आभार जताया।
इस दौरान महामस्तकाभिषेक समिति के महामंत्री ने महेन्द्र सिंघी ने सभी मेहमानों का परिचय एवं स्वागत किया,
इस दौरान विधायक एमआर पाटिल, पूर्व विधायक संजय पाटिल ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर विद्याधर पाटिल, यंकन्नावरा, संतोष मुल्कीपाटिल, उदय हजारे, देवेंद्रप्पा कागेनवर और अन्य लोग उपस्थित थे