जैन समाज मनायेगा विश्व वन्दनीय भगवान महावीर स्वामी का 2552 वां निर्वाणामहोत्सवत 21 अक्टूबर मंगलवार को

0
3

जैन समाज मनायेगा विश्व वन्दनीय भगवान महावीर स्वामी का 2552 वां निर्वाणामहोत्सवत 21 अक्टूबर मंगलवार को
राजेश जैन दद्दू
इंदौर

नगर के दिगम्बर जैन मंदिरों में होंगी वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना एवं निर्वाण लाडू के विशेष आयोजन
विश्व वन्दनीय, जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2552 निर्वाण उत्सव मंगलवार 21 अक्टूबर को पुरे भारत में बड़े ही भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर के 125 से अधिक जिनालयों में भगवान महावीर स्वामी जी का निर्वाण महोत्सव शहर के विभिन्न दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होंगे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भगवान महावीर की संगीतमय पूजा अर्चना के पश्चात मंत्रोच्चार के साथ भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याण पर निर्वाण लाडू चढ़या जाएगा। ददू ने कहा कि
निर्वाण लाडू महोत्सव पर दिगम्बर जैन मन्दिरों में होंगे विशेष आयोजन । मंगलवार, 21 अक्टूबर को भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक दिवस एवं 2552 वां निर्वाण महोत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। ददू के मुताबिक उत्तरपुराण में आचार्य गुणभद्र स्वामी ने लिखा
है कि 15 अक्टूबर 527 बीसीई कार्तिक कृष्ण अमावस्या स्वाति नक्षत्र के उदय होने पर भगवान महावीर ने सुप्रभात की मंगल बेला में अघातिया कर्मो को नष्ट कर निर्वाण प्राप्त किया था ।उस समय दिव्यात्माओं ने भगवान महावीर प्रभु की पूजा भक्ति की और अत्यंत दीप्तिमान जलती प्रदीप पंक्तियों के प्रकाश में आकाश तक को प्रकाशित करतीं हुईं पावापुरी नगरी सुशोभित हुई ।उसी समय से प्रतिवर्ष भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव को अत्यंत भाव एवं आनंद श्रद्धा पूर्वक उत्साह उमंग के साथ भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना कर लाड़ू चढ़ाया जाता है। पश्चात दीपावली मनाई जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here