जैन समाज डडूका के तेजपाल सेठ की सुपुत्री हनीक्षा सेठ के गंभीर रोग से पीड़ित हो कर असामयिक देह परिवर्तन पर पूरा डडूका गांव एवं जैन समाज शोक मग्न है। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने हनीक्षा की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की है। हनीक्षा का आर्यिका पवित्रमती माताजी के सान्निध्य में समाधि मरण पूर्वक देह परिवर्तन हुआ। समाजजनों, महावीर इंटरनेशनल डडूका, बांसवाड़ा डूंगरपुर जोन तथा महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल के माध्यम से हनीक्षा को हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की गई।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












